Aapnu Gujarat
ગુજરાત

तटीय इलोकों में एंबुलेंस सेवा में बढ़ोत्तरी होगी : राज्य सरकार

आने वाले दिनों में इस प्रकार की सुविधा में बढ़ोत्तरी की जाएगी । राज्य के समुद्रतटीय इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने यह बात कही । राज्य सरकार ने गुजरात उच्च न्यायालय को बताया है कि पोरबंदर के नजदीक के समुद्रतटीय इलाको में बोट एंबुलेंस की सुविधा आरंभ कर दी गई है । राज्य सरकार ने यह भी कहा कि देश में गुजरात राज्य बोट एंबुलेंस की सुविधा आरंभ करने वाला गोवा के बाद दूसरा राज्य है । इससे पहले गोवा में बोट एंबुलेंस की सुविधा आरंभ की गई थी ।
इससे पहले गत सुनवाई के दौरान न्यायालय ने यह टिप्पणी की थी कि समुद्रतटीय इलाको में स्वास्थ्य केंद्रो की हालत बदतर है । तब राज्य सरकार से पूछा कि समुद्रतटीय इलाको में एंबुलेंस व समुद्र में बोट एंबुलेंस की सुविधा कब आरंभ की जाएगी । साथ ही राज्य के समुद्रतटीय इलाके में स्वास्थ्य की स्थिति के मुद्दे पर गुजरात उच्च न्यायालय ने कड़े शब्दो में नाराजगी जताई थी । जंदूरभाई बलाधिया ने जनहित याचिका दायर की है ।

Related posts

अमूल द्वारा दूध खरीद मूल्य में प्रति किलो फैट पर १० रुपये की वृद्धि

aapnugujarat

ગુજરાતમાં આયુષ્યમાન ભારત યોજનાનો ૨૩મી સપ્ટેમ્બરથી શુભારંભ

aapnugujarat

તોગડિયાના સત્યાગ્રહ અનશન : ડો.તોગડિયાનું વજન બે કિલો ઘટયું : બહુ ન બોલવા સલાહ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1