Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर अब एयरपोर्ट की तर्ज पर पार्किंग सिस्टम

अहमदाबाद के रेलवे स्टेशन पर भी अब एयरपोर्ट की तर्ज पर पार्किंग सिस्टम बनेगा । फिलहाल रेलवे स्टेशन के आगमन और प्रस्थान द्वार पर पार्किंग सिस्टम की ढांचागत सुविधाएं तैयार की जा रही है । कैबिन, बैरिकेटेड और वायरिंग सुविधाएं विकसित की जा रही है । अगले एक सप्ताह तक यह पार्किंग सिस्टम का ट्रायल होगा । यह सिस्टम शुरू होने से रेल परिसर में पार्किंग ओवरचार्जिंग और यातायात जाम से निजात मिल सकती है । ग्यारह अप्रेल से पार्किंग की नई प्रणाली शुरू हो सकती है । इस सिस्टम में वाहन के रेल परिसर में प्रवेश करते समय चालक को बैरियर से कूपर दिया जाएगा और जब वह वाहर निकलेगा तो वह जितने समय तक परिसर में रुकेगा उस हिसाब से भुगतान करना होगा । अहमदाबाद स्टेशन में प्लेटफोर्म एक ही ओर सात प्लॉट है, इसके लिए पार्किंग का ठेका अलग अलग ठेकेदारों के पास था, लेकिन अब परिसर में पार्किंग का एक ही ठेका होगा । आगमन द्वार पर सेंसर आधारित बूम बैरियर लगाए जा रहे हैं, जहां कूपन दिए जाएंगे । साथ ही सीटीटीवी भी लगेंगे ताकि हर हरकत पर नजर रखी जा सके ।
(शेष पीछे)

Related posts

નંદાસણ ગામ માં જીવનજરૂરિયાતની વસ્તુઓનુ પેકેજ બનાવી ગરીબો શોષિત પીડીત લોકો ને વેહચવામાં આવ્યું

aapnugujarat

બુલેટ ટ્રેન જમીન સંપાદન મુદ્દે હાઈકોર્ટમાં સોગંદનામું

aapnugujarat

अहमदाबाद शहर-जिले की २१ सीटों पर भाजपा में २ हजार दावेदार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1