Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

टोटेम इंफ्रास्ट्रकचर के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया केस

पंजाब नेशनल बैंक में १३ हजार करोड़ रुपये के घोटाले के बाद से लोन धोखाधड़ी के नए मामले सामने आ रहे हैं । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर सीबीआई ने टोटेम इंफ्रास्ट्रकचर लिमिटेड, इसके प्रमोटर्स और डायरेक्टर्स टोटेमयुदी सलालिथ और टोटेमपुदी कविता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । यह मामला १३९४.४३ करोड़ रुपये का है ।
कंपनी ने युनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित ८ बैंकों से लोन लिया था । लोन को ३० जून २०१२ को एनपीए घोषित कर दिया गया था । यूनियन बैंक ऑफ इंडस्ट्रियल फाइनैंस ब्रान्च ने ३१३ करोड़ का लोन दिया है । सीबीआई प्रमोटर्स और डायरेक्टर्स से पूछताछ कर रही है । गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कनिष्क गोल्ड द्वारा १४ बैंको को ८२४ करोड़ रुपये की चपत लगाए जाने के मामले में सीबीआई ने इसके प्रमोटर और डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । इससे पहले अरबपति जूलर नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौक्सी का सनसनीखेज मामला सामने आया था, जिसमें उन्होंने पीएनबी को १३ हजार करोड़ से अधिक का चूना लगाया ।

Related posts

BSNLના ગ્રાહકો જોરદાર ઓફર, જાણી લો પ્લાન અને કિંમત

editor

अब ३१ दिसम्बर के बाद ६ बेंको की चेक बुक अमान्य

aapnugujarat

ફેડ બેઠક સહિત ઘણા પરિબળની શેરબજાર પર સીધી અસર રહેશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1