Aapnu Gujarat
રમતગમત

कीपिंग की वजह महेंद्र धोनी ने हेलमेट पर तिरंगा लगाना छोड़ा

भारतीय खिलाड़ियों को देश के प्रति उनके प्यार के लिए भी जाना जाता है । जिसे खिलाड़ी तरह-तरह से दर्शाते है । क्रिकेटर्स की बात करें तो वे अपने हेलमेट पर तिरंगा लगाते है । यह ट्रेंड सचिन तेंडुलकर ने शुरू किया था । तब से अबतक यह चल रहा है । वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली सब अपने हेलमेट पर तिरंगा लगाकर खेले है । महेंद्र सिंह धोनी भी ऐसा किया करते थे, लेकिन अचानक उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया । अब लोगों के मन से सवाल उठ रहा है कि आखिर धोनी ने तिरंगा लगाना बंद क्यों कर दिया । यह सवाल सोशल मीडिया पर उठा और वहीं इसका जवाब भी मिल गया । सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म कोरा के मुताबिक, विकेटकीपिंग की वजह से धोनी ने हेलमेट पर तिरंगा लगाना छोड़ दिया । विकेटकीपिंग के दौरान धोनी को बीच-बीच में हेलमेट लगाना और उताकर जमीन पर रखना पड़ता है । ऐसे में अगर हेलमेट पर झंडा होगा तो यह उसके अपमान वाली बात होगी, इसलिए धोनी ने तिरंगा लगाना ही छोड़ दिया । खबरों के मुताबिक, जब धोनी तिरंगा लगाते थे तब सोशल मीडिया पर एक शख्स ने उनसे इसकी शिकायत की थी । शख्स ने लिखा था कि खिलाड़ी जिस मैदान पर अक्सर थूक देते है वहीं तिरंगा लगा हेलमेट रख देते है, जो कि गलत है । कथित रूप से इसके बाद से धोनी ने तिरंगा लगाना बंद कर दिया । साल २०११ तक धोनी के हेलमेट पर भी तिरंगा रहता था ।

Related posts

વોર્નરે પ્રેસ કોન્ફરન્સમાં ઠંડા પીણાંની બોટલ હટાવી પણ પાછી મૂકવી પડી

editor

विश्व कप: हम अपनी गेंदबाजी प्रदर्शन से संतुष्ट हैं- लुंगी एनगिडी

aapnugujarat

કોહલીની પ્રશંસા કરતા રવિ શાસ્ત્રીએ ચાર ભારતીય કેપ્ટનોને કર્યા ‘સ્ટંપ આઉટ’

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1