Aapnu Gujarat
ગુજરાત

५५ हजार लाभार्थियों को निराधार बुजुर्ग सहायता : सामाजिक न्याय और अधिकारता मंत्री इश्वरभाई परमार

सामाजिक न्याय और अधिकारता मंत्री इश्वरभाई परमार ने बताया है कि, राज्य के निराधार लोगों को मददरूप होने के लिए सरकार आधार बन रही है । राज्य के ५५ हजार निराधार लोगों को मासिक ५०० रुपये की सहायता सीधे उनके अकाउन्ट में जमा करायी जा रही है । राज्य सरकार की यह पारदर्शिकता की केन्द्र सरकार ने इसे ध्यान में लेकर अवॉर्ड भी प्रदान किया गया है । विधानसभा में दाहोद जिले में निराधार लोगों को बुजुर्ग सहायता के प्रश्न के उत्तर में मंत्री परमार ने बताया है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूरदराज के लोगों को लाभ देने के लिए डायरेक्ट बेनीफीसयरी ट्रान्सफर द्वारा सीधे बैंक या पोस्ट के अकाउन्ट में जमा हो रही है । जिसकी वजह से बिचौलिया पद्धति खत्म हुई है और पारदर्शिकता बढ़ गई है । यह योजना ३० रुपये की सहायता से शुरू हुई थी जो आज ५०० रुपये सहायता दी जाती है । जिसके लिए अर्जीफोर्म कलेक्टर ऑफिस में जनसेवा केन्द्र में उपलब्ध रहता है । मंत्री परमार ने बताया है कि, दाहोद जिले में यह योजना के तहत ८०४ लाभार्थियों को २३.७७ लाख रुपये की सहायता दी गई है । दाहोद जिले में कुल ७५ अर्जी मिली थी इसमें से ३४ अर्जी मंजूर की गई है और ३७ अर्जी अस्वीकार किया गया है । जिसमें निश्चित आय से ज्यादा होने से, एडल्ट बेटा होने से, उम्र कम होने से, स्थल पर रहते नहीं होने से और निधन होने से यह अर्जी को अस्वीकार किया गया है । जूनागढ़ जिला के विधायक देवाभाई मालम के जूनागढ़ जिला में निराधार बुजुर्ग लोगों को सहायता के मामले में अन्य एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री परमार ने बताया है कि, जूनागढ़ जिला के १० तहसीलों में ३९० लाभार्थियों को १२.२३ लाख रुपये से ज्यादा की सहायता दी गई है ।

Related posts

એન્જિનિયરિંગ તેમજ મેડિકલમાં ચાલુ વર્ષથી ૧૦ ટકા ઈબીસીના આધારે પ્રવેશ અપાશે : નીતિન પટેલ

aapnugujarat

ગુજરાતમાં એક પણ શાળામાં ઓરડાની ઘટ ઉભી નહીં થાય : વિભાવરીબેન દવે

aapnugujarat

ગુજરાતમાં આજે ચૂંટણી પ્રચારનો અંત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1