Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अब पुलिस हिरासत में से फरार होना इम्पोसिबल होगा

पुलिस हिरासत से अपराधी बाथरुम जाने के बहाने या फिर अन्य कोई बहाना बनाकर फरार हो जाने की कई घटनाएं हुई हैं, जिसके कारण पुलिस के कामकाज पर कई बार शंका पैदा होती है । पुलिस हिरासत में से अपराधी फरार नहीं हो इसके लिए क्राइम ब्रांच एटेच्ड शौचालय के साथ आधुनिक प्रिझनरवान तैयार करा रही है । कैदी को शौचालय-बाथरुम के लिए नीचे नहीं उतरना पड़े इसके लिए २५ से ३० लाख रुपये के खर्च से यह प्रिझनरवान तैयार की जा रही है । खतरनाक आरोपियों -आतंकवादियों को एक स्थल से दूसरे स्थल पर ले जाना हो या तो दूसरे राज्य में ले जाना हो तो प्रिझनर वान का उपयोग किया जाता है । साबरमती सेन्ट्रल जेल में से भी कैदियों को प्रिझनरवान में बिठाकर कोर्ट की सुनवाई के लिए पुलिस हिरासत के साथ लाये जाते है । ऐसी स्थिति में बाथरुम जाने के बहाने या फिर शौचालय जाते या खाने के बहाने पुलिस को बेवकूफ बनाकर कैदी या आरोपी फरार हो जाते है । क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीपेन भद्रन प्रिझनरवान की डिजाइन तैयार कर रहे है । प्रिझनरवान के लिए गृह विभाग द्वारा डेढ़ करोड़ से ज्यादा ग्रान्ट आवंटित करायी गई है । आनेवाले दिनों में कुख्यात आरोपी -आतंकवादियों को यह स्पेशियल प्रिझनरवान में बिठाकर एक जगह से दूसरे जगह पर लेकर जा सकेंगे । यह स्पेशियल प्रिझनरवान में एटेच्ड शौचालय-बाथरुम की सुविधा दी गई है, कोई भी आरोपी को बाथरुम जाने के लिए वान के नीचे नहीं उतारना पड़ा । आरोपी वान में झगड़ा करके फरार हो जाने का नाटक नहीं करे इसके लिए प्रिझनरवान में आरोपियों को अलग-अलग बिठाने के लिए केबिन होंगे, जिसकी वजह से एक आरोपी दूसरे आरोपी के साथ बातचीत भी नहीं कर सकते है ।

Related posts

ચૂંટણી તારીખોની જાહેરાતને લઇ પોલીસ તંત્રમાં દોડધામ

aapnugujarat

નિવૃત્ત આઈએએસ અધિકારી પી.કે.વાલેરાનું અવસાન

aapnugujarat

સુરેન્દ્રનગર જિલ્લા કલેકટર એ. કે. ઔરંગાબાદકરે પદભાર સંભાળ્યો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1