Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वडनगर टुरिस्ट सर्किट के लिए १०० करोड़ मिले है

केंद्र और गुजरात सरकार में वडनगर, पाटन और मोढेरा टुरिस्ट सर्किट के लिए १०० करोड़ रुपये का आवंटन किया है । इसके अलावा वडनगर में हेरीटेज वॉक शुरु करने का भी निर्णय लिया गया है । वडनगर बौद्ध हेरिटेज स्थलों के लिए जाना जाता है । किर्ति तोरण, हार्टकेश्वर मंदिर, तानारिरि स्थल, अन्य इतिहासिक स्थलों के लिए भी वडनगर जाना जाता है । प्रवासियों के लिए वडनगर को मुख्य आकर्षण बनाने के लिए प्रयास शुरु हो चुके है । तारंगा, मोढेरा, पाटन में हेरिटेज स्थल को ओर अधिक आकर्षित बनाने के तहत प्रयास शुरु हो चुके है । वडनगर और इसके आसपास के इलाको में बहुत से टुरिस्ट स्थल पहले से ही है । जिनमें सात मंजिल की पंचममाता की वाव जो १६वी सदी है । इसके अलावा गौरीकुंड का भी विशेष महत्व है । मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानिक युवको को ट्रेनिंग भी दी जा रही है । हेरिटेज वॉक के लिए गाइड के रुप में स्थानिक युवकों को तालीम दी जा रही है । इस प्लान में बौद्ध और जैन स्थलो को भी वॉक में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे है । हालहि में चीफ सेकेटरी ने जेएन सिंह वडनगर गए थे और उन्होंने टुरिजम डेवलपमेन्ट काम की समिक्षा की थी । इसके अलावा टुरिजन में मुख्य सचिव एस जे हैदर ने बताया कि नए टुरिस्ट सर्किट से वडनगर, तारंगा, मोढेरा और पाटन को जोड़ा जाएगा । वडनगर हेरिटेज स्थलो में शामिलहै । क्योंकि यहां पहले से ही बहुत से स्थल है जो इतिहास में दर्ज है । हैदरने बताया कि राज्य सरकार ने किर्ति तौरण और इसके आसपास के इलाको को फिर से विकसित करने के लिए विकास कार्य शुरु किए है । केंद्र सरकार की तरफ से वित्तिय और टेकनिकल सहायता ली जा रही है । उन्होंने कहा कि अन्य बौद्ध हेरिटेज स्थल को भी नए रंगरुप में लाने के प्रयास शुरु हो चुके है । वडनगर सर्किट में विश्व प्रसिद्ध तारंगा हिल और अन्य जैन और बौद्ध मंदिरो को शामिल किया जा रहा है । वडनगर का उल्लेख पुराण में भी देखनो को मिलता है । सातवी सताब्दी में चीन के प्रवासी हेंगसेन आए थे तब भी इस बात का उल्लेख हुआ था ।

Related posts

શહેરમાં એરપોર્ટ-પીરાણા વિસ્તારોમાં વધારે પ્રદૂષણ

aapnugujarat

Municipal commissioners to continue carrying their regular work of corporations till newly elected bodies take charge

editor

વડોદરા મહાનગરપાલિકા દ્વારા ૧૭ સ્થળોએ જાહેર યોગાભ્યાસનું આયોજન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1