Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

शाह ने कहा एंटी हिंदु तो सिद्धारमैया ने बताया कट्टर : कर्नाटक में चुनाव को लेकर बयान बाजी शुरू

कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी पारी चढ़ने लगा है और इसी के साथ ही प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राज्य में सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री के.सिद्धारमैया ने बुधवार को एक-दुसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाया । राज्य में नव कर्नाटक परिवर्तन यात्रा पर रहे अमित शाह ने कर्नाटक सरकार को ऐंटी-हिंदू करार देते हुए कहा, कर्नाटक की कांग्रेस सरकार वोट बैंक पॉलिटिक्स कर रही है । यह ऐंटी-हिंदू करार देते हुए कहा, कर्नाटक की कांग्रेस सरकार वोट बैंक पॉलिटिक्स कर रही है । यह ऐंटी-हिंदू सरकार है । उन्होंने एसडीपीआई के खिलाफ सभी केसों को वापस ले लिया है, जो कि एक भारत विरोधी संगठन है । वहीं सीएम सिद्धारमैया ने शाह पर पलटवार करते हुए कहा, बीजेपी, आरएसएस, बजरंग दल में अतिवादी और कट्टरपंथी तत्व भरे हुए है । जो भी शांति में खलल डालेगा, उसे हमारी सरकार नहीं छोड़ेगी । हम ऐसा करने वाले किसी को भी बर्दाश्त नहीं करेंगे, चाहे वो बजरंग दल का हो या फिर एसडीपीआई का । अमित शाह ने सिद्धारमैया और कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा, मैं यहां पर मुख्यमंत्री के सवाल का जवाब देने आया हूं कि केंद्र सरकार ने कर्नाटक के लिए क्या किया है । यूपीए शासन के दौरान १३वें वित्त आयोग के तहत कर्नाटक के लिए ८५८३ करोड़़ रुपये जारी किए गए थे । वहीं हमारी सरकार ने १४वें वित्त आयोग के तहत राज्य को २ लाख १९ हजार करोड़ रुपये जारी किए है ।

Related posts

Tussle over Jammu and Kashmir continues between the BJP and opposition

aapnugujarat

જમ્મુ-કાશ્મીરમાં સમસ્યા વ્યાપક નથી : અમિત શાહ

aapnugujarat

હોમ લોન ઉપર સબસિડી લેવામાં ટેક્સ વિભાગ સહાયતા કરશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1