Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

जेट एयरवेज की फ्लाइट में ४.८ लाख डॉलर्स के साथ एयर होस्टेस को पकड़़ा गया

दिल्ली से हॉन्ग कॉन्ग जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट में ४.८ लाख डॉलर्स के साथ एक एयर होस्टेस को पकड़़ा गया । माना जा रहा है कि एयर होस्टेस ने हवाला ट्रांजैक्शन के जरिए करीब २० करोड़ रुपये हॉन्ग कॉन्ग पहुंचाए । वह इससे पहले नौ बार अमेरिकी डॉलर हॉन्ग कॉन्ग ले जा चुकी है । एक एयर होस्टेस एक मामूली केबिन क्रू से कैसे स्मगलर बन गई, कैसे दिल्ली के एक बिजनसमैन ने उन्हें इस काम के लिए तैयार किया, इसकी पूरी कहानी शुरू हुई अगस्त २०१७ से । अगस्त २०१७ में अमित मल्होत्रा नाम का एक बिजनसमैन जेट एयरवेज की फ्लाइट में हॉन्ग कॉन्ग से दिल्ली आ रहा था, फ्लाइट में वह देवशी कुलश्रेष्ठ नाम की एयर होस्टेस की हॉस्पिटैलिटी से इम्प्रेस हुआ । यात्रियों को डिनर परोसने के बाद थोड़़ी देर के ब्रेक पर अपने केबिन में बैठी थी, तभी बिजनसमैन वहां पहुंचा, देवशी की तारीफ की और बताया कि वह एक बिजनसमैन है । देवशी उससे प्रभावित हुईं और दोनों ने एक-दूसरे के कॉन्टैक्स नंबर लिए । कुछ दिनों बाद देवशी के पास अमित मल्होत्रा का मेसेज पहुंचा और छुट्टी के दिन दोनों की मुलाकात हुई । इस मुलाकात में अमित ने देवशी से एक प्लान की चर्चा की । डीआरआई के अधिकारियों ने बताया, अमित ने देवशी से कहा कि हॉन्ग कॉन्ग में उसके एक बिजनस असोसिएट को कुछ पैसा पहुंचाकर वह जल्दी पैसे कमा सकती है । शुरुआत में देवशी नहीं मानी लेकिन बार-बार कहने पर वह मान गई । अमित ने कई बार देवशी को डेमो देकर दिखाया कि फॉइल पेपर में पैसे ले जाने से एक्स-रे-मशीन नहीं पहचान पाएगी । पहली बार अमित ने फॉइल पेपर के जरिए थोड़े से पैसे हॉन्ग कॉन्ग फिजवाए, ताकि कोई खतरा न हो । उसके लिए देवशी को ४.८ लाख रुपये मिलने वाले थे ।

Related posts

હોમ લોનના રેટ વધવા છતાં મકાનોની માંગ યથાવતઃ મુંબઈ, પૂણેમાં સૌથી વધારે તેજી

aapnugujarat

रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं जेफ बेजॉस

aapnugujarat

શેરબજારમાં પૈસા લગાવનાર લોકોના વધારે નફા માટે સેબીએ બદલ્યો નિયમ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1