Aapnu Gujarat
ગુજરાત

धरमपुर के नानी वहीयाल गांव में परिवार को बंधक बनाकर लाखों के मालसामान की लूट

धरमपुर के निकट स्थित नानी वहीयाल गांव के एक बंगले में आधी रात को हथियारधारी लूटेरे गैंग ने घुसकर परिवार को बंधक बनाकर लाखों के मालसामान की लूट होने पर यह घटना ने सनसनी मचा दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार, धरमपुर के निकट स्थित नानी वहीयाल गांव में स्थित सलीमखान पठाण के बंगले में आधी रात को २.३० बजे छह हथियारी लूटेरे घुसे थे । सलीमखान विदेश होने से उनकी पत्नी और परिवार के सदस्य घर पर थे । लूटेरे सीधा बैडरुम में घुसे थे और घर के सभी सदस्यों को एक रुम में पैक कर दिया था और सलीमभाई की पत्नी शमशाद बेगम के गला पर चाकू रखकर धमकी देकर ५० लाख रुपये की रकम की मांग की थी । शमशाद बेगम ने इतनी बड़ी रकम नहीं होने का बताने पर लूटेरे नाराज हो गये थे और बंगले में तोड़फोड़ करके सलीमखान की पुत्री के रुम में घुसकर सोना-चांदी के आभूषण, ७५ हजार रुपये की दो मोबाइल फोन, २.५० लाख रुपये मिलाकर करीब २० लाख रुपये की मालसामान की चोरी करके लूटेरे फरार हो गये थे । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत पहुंचकर लूटेरों को गिरफ्तार करने के लिए खोजबीन शुरू कर दी थी । लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली थी । उल्लेखनीय है कि रविवार कि दिन भी वटवा शक्ति गार्डनिया अपार्टमेन्ट में एक ही रात में एक साथ छह फ्लेट के ताले टूटने पर भारी सनसनी मच गई थी । चोरों ने बहुत आसानी से दो लाख की कीमत के सोना-चांदी के आभूषण और नकद रकम की चोरी करके फरार हो गये थे । आश्चर्य की बात तो यह है कि इस अपार्टमेन्ट में कई पुलिस कर्मचारी भी रहते है फिर भी चोरों को कोई डर नहीं हो इस तरीके से चोरी को अंजाम देकर चले गये थे । चोरों के चोरी के अपराध के दौरान स्थानीय एक महिला जग जाने पर चोरों ने उस पर हमला करके उसे घायल करके फरार होने में सफल रहे । वटवा पुलिस ने यह समग्र घटना के मामले में जरूरी अपराध दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है । शहर के मणिनगर क्षेत्र में रहते रजनीश परमहंस राय को वटवा गांव रोड पर उनके शक्ति गार्डनीया के दूसरे फ्लेट में चोरी हुई होने की जानकारी मिलने पर वहां पर पहुंचे थे, फ्लेट में देखा तो सभी सामान बिखरे हुए थे, बाद में मालूम हुआ कि, फ्लेट के अन्य छह घरों में भी चोरों ने चोरी की थी औरो कुल दो लाख की कीमत के सोना-चांदी के आभूषण और नकद रकम की चोरी करके फरार हो गये थे । दिन प्रतिदिन चोरो का आतंक ज्यादा देखनो को मिल रहा है ।

Related posts

रिक्शाचालक ने ट्राफिक कर्मी के साथ मारपीट की

aapnugujarat

હસમુખ પટેલે અમદાવાદ પૂર્વ બેઠકથી નામાંકન કર્યું

aapnugujarat

सस्ते में कार की लालच में बुजुर्ग ने ५.३० लाख गंवाये

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1