Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर में २८ दिन में ४२ सेंधमार चोरी

शहर में लगातार बढ़ रही है, जिसका लाभ चोर ले रहे हैं । दिसम्बर महीने के दौरान २८ दिन में ही ४२ सेंधमार चोरी, पांच चेइन स्नेचिंग, तीन पर्स स्नेचिंग, दो कार की कांच तोड़कर चोरी और लूटने की कई घटना पुलिस चोपडे में दर्ज किया गया है । विशेष करके पूर्व और पश्चिम दोनों क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचाकर लाखों रुपये के सोने के आभूषण और नकद रकम की चोरी करके फरार हो गये है । पुलिस द्वारा सुरक्षा सेतु के तहत सोसाइटियों में सीसीटीवी लगाने के लिए तथा बंगला में पर्सनल सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी सूचनाएं दी जाती है । फिर भी लोग सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले में जागरूक नहीं होते हैं, जिसके कारण ऐसी चोरी की घटनाएं निराकरण लाने में पुलिस ज्यादातर सफल नहीं होती है । पश्चिम क्षेत्र में २२ जबकि पूर्व क्षेत्र में २० सेंधमार चोरी हुई है । पिछले १५ दिन में विशेष करके हिप्नोटाइज द्वारा लोगों को कुछ समय के लिए सूजबूझ गंवा दे ऐसी आइडिया से लूट लेने की घटनाएं भी सामने आयी है । जिसकी से वजह से अज्ञात व्यक्ति पर भी लोग विश्वास रखने से संकोच अनुभव करते है । पुलिस की पहचान बताकर लूट लेने की घटनाएं भी बारबार हो रही है ।
शहर के चांदखेडा, साबरमती, घाटलोडिया, ओढव और वस्त्रापुर जैसे क्षेत्रों में चोरों ने भारी आतंक मचाया हुआ है । इस क्षेत्र में दिसम्बर महीने में चार से ज्यादा चोरी की घटनाएं हुई हैं । एक तरफ पुलिस दिन और रात पेट्रोलिंग की दावा करती है, लेकिन चोरों और लुटेरे पुलिस को चुनौती देते हो इस तरह अंधाधुंध तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । शहर में लूट और सेंधमार चोरी की घटनाएं तथा हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ने पर पुलिस का अपराधियों पर किसी भी प्रकार का लगाम नहीं दिखाई देता है । प्रतिदिन क्राइम रेट में वृद्धि हो रही है फिर भी उच्च अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते है, जिसकी वजह से कई सवाल खड़े हो गये हैं ।

Related posts

રાજ્યના ૧૮ જળાશયો હાઇએલર્ટ

aapnugujarat

ગુજરાત – રાજસ્થાન બોર્ડર પાસે ગમખ્વાર અકસ્માતમાં ૯નાં મોત

aapnugujarat

કોર્પોરેટરો ભ્રષ્ટ અધિકારીઓની યાદી રજુ કરવામાં ફ્લોપ રહ્યાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1