Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

इनकम टैक्स का नोटिस देकर फर्जी साइट से ठगी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की फिशिंग साइट बनाकर साइबर ठगों ने देश में ५० से ज्यादा लोगों के साथ लोखों की ठगी की । आंध्रप्रदेश में भी ठगी की एक घटना हुई थी, जिसके बाद वहां की पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस के साथ मिलकर यूपी के बदायूं निवासी राहुल और नशीर को गिरफ्तार किया । दोनों आरोपी दिल्ली के शाहदरा में किराए के मकान में रहते थे । आरोपियों को लेकर आंध्रप्रदेश पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर चली गई है । पूछताछ में पता चला कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस मेल करने के बाद लोगों को ठगा जाता था । गिरफ्तार किए गए दोनों ठगों ने बताया कि इनकम टैक्स जमा करने वालों की जानकारी जुटाने के बाद उन्हें नोटिस भेजा जाता था । इसके बाद विभाग की वेबसाइट के यूआरएल के जरिए फिशिंग साइट पर ले जाते थे और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से बैलेंस ट्रांसफर कराते थे । जिन खातों में रुपये डाले जाते थे, वे फर्जी दस्तावेजों पर खुलवाए जाते थे । डेबिट कार्ड हासिल करने के बाद पिन लेने के लिए पोस्टमैन का नंबर हासिल करते थे और झांसा देकर रास्ते में उससे पिन ले लेते थे । सेक्टर-८५ थाने के स्पेशल सेल इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने बताया, इनकम टैक्स जमा करने का नोटिस भेजने के बाद ठग विभाग की साइट के यूआरएल से मिलती-जुलती वेबसाइट का लिंक देते थे । यहां से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से रुपये जमा कराते और तुरंत ही दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लेते थे । गैंग का लीडर नाइजीरिया का युवक है ।

Related posts

Pranab Mukherjee, Nanaji Deshmukh and Bhupen Hazarika will be honored with Bharat Ratna award today

aapnugujarat

રામ મંદિર નિર્માણ આડે કોંગ્રેસ વિલન : મોદી

aapnugujarat

ઉમેદવારી પત્રની એફિડેવિટમાં ખોટી માહિતી આપવા બદલ સ્મૃતિ ઇરાની સામે ફરિયાદ નોંધાઇ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1