Aapnu Gujarat
ગુજરાત

प्रोपर्टी टैक्स में आगामी २ वर्ष एक रुपये की वृद्धि नहीं होगी

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में आय का एकसिर्फ स्त्रोत प्रोपर्टी टैक्स है । सत्ताधीशों ने प्रोपर्टी टैक्स में वृद्धि करने के लिए कोशिश करते है । लेकिन प्रशासन की तिजोरी ऑक्ट्रोय आय खत्म होने के बाद पैसे से भर गई है । वर्ष २०१४-१५ में जंत्री आधारित प्रोपर्टी टैक्स में ५० फीसदी वृद्धि की गई थी । उसके बाद के वर्षों में शासकों के संशोधित बजट में लगातार ५० फीसदी की राहत चालू रखी गई है । आगामी वित्तीय वर्ष २०१८-१९ में भी सत्ताधीश यह टैक्स राहत को कायम रखे ऐसी मजबूत संभावना होने की वजह से प्रोपर्टी टैक्स बिल कायम रहे इसमें एक रुपये की वृद्धि नहीं की जाए ऐसी संभावना है । म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का वित्तीय वर्ष २०१६-१७ का वार्षिक बजट ६५५१ करोड़ रुपये का है । इतनी भारी रकम का बजट आखिर में तो आभासी बजट साबित होता है । वित्तीय वर्ष के अंत में करोड़ों रुपयों के प्रोजेक्ट पैसे के अभाव में सिर्फ कागज पर रह जाते है । इस बार भी शासक वित्तीय संकट अनुभव कर रहे होने से राज्य सरकार की ग्रांट के करोड़ों रुपये के पैसे की मदद से चला रहे है । हालांकि कई प्रोजेक्ट फिर से फ्लोप साबित होनेवाला है । राज्य सरकार द्वारा जंत्री में फेरबदल की जाने की वजह से वर्ष २०१४-१५ में तत्कालीन स्टेन्डिंग कमिटी के चेयरमैन भूपेन्द्र पटेल द्वारा प्रोपर्टी टैक्स के बिल में जंत्री आधारित १३५ करोड़ रुपये की वृद्धि का सीधा लागू करने के बजाय इसमें करदाताओं को ५० फीसदी की राहत दी गई थी । जिसकी वजह से उस समय में करदाताओं के पास से ६७ करोड़ रुपये अतिरिक्त जंत्री आधारित कर के तहत वसूल किया गया था । जबकि ५० फीसदी कर वृद्धि में एक वर्ष के लिए राहत दी गई थी । हालांकि तत्कालीन शासकों ने उसके बाद वर्ष २०१५-१६, वर्ष २०१६-१७ और वर्ष २०१७-१८ में भी एक-एक वर्ष के लिए यह कर राहत को चालू रखी थी ।

Related posts

AMTSના રૂટો ડાયવર્ટ થશે : BRTSના રૂટ બંધ

aapnugujarat

રાજ્યમાં ઉનાળાની શરૂઆતથી જ પાણીની સમસ્યા શરૂ

editor

अहमदाबाद में ८ महीने में उल्टी-दस्त के ७१४६ केस दर्ज किए गए, एक की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1