Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ई-चालान से त्रस्त लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार : सरसपुर इलाके में ३ महीने में ५९ हजार ई-चालान

अहमदाबाद के सरसपुर इलाके में लगे सीसीटीवी ने ३ महीने में ही ४९ हजार से अधिक ई-चालान दिए । बात-बात में चालान से नाराज स्थानीय लोगों ने कैमरा नहीं हटने की सूरत में चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी है । लोगों की शिकायत है कि सीसीटीवी कैमरा बहुत सारे गलत ई-चालान कर देता है, जिससे उन्हें बहुत मुश्किलें होती है । बीजेपी के स्थानीय विधायक जगरूपसिंह राजपूत ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अम्बेडकर हॉल सर्किल में लगे सीसीटीवी कैमरे को हटाने की अपील की है । पुलिस विभाग ने सुरक्षा और सविलांस के उद्देश्य से कैमरा लगे होने का हलावा देते हुए कैमरा हटाने से मना कर दिया । पुलिस कंट्रोल रूम ने ई-चालान जनरेशन की डिटेल की जानकारी मांगती आरटीआई का भी जवाब दिया है । अल्पेश भावसर द्वारा दायर आरटीआई का जवाब देते हुए पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा १२ तरह के ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के लिए चालान जारी करते है । अभी तक ४९,०८९ ई-चालान जारी किए गए है, उनमें से ११४ वीइकल ओनर्स के द्वारा सही कागजात देने के बाद चालान निरस्त कर दिए गए है । इस कैमरे को रथयात्रा के दौरान निरीक्षण रखने के उद्देश्य से लगाया गया था, लेकिन यह किसी को नहीं बताया गया था कि कैमरा ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर भी नजर बनाए रखेगा । इसके बाद ३ महीने के अंदर ही ४९,०८६ घायल चालान काट दिए गए । पुलिस ने दावा किया कि तकनीकी खराबी की वजह से कुछ मामलो को छोड़ दिया जाए तो किसी भी गलत आदमी का चालान नहीं काटा गया है । हालांकि लोग पुलिस की इन बातों को स्वीकार करने के मुड़ में नहीं है । स्थानीय लोगों ने इलाके में चालान कैंसल न होने की स्थिति में वोट नहीं देने को लेकर प्रदर्शन किया और राजनेता से वोट नहीं मांगने की चेतावनी भी दी ।

Related posts

સાબરકાંઠા ગ્રામ કોમ્પ્યુટર સાહસિક ઓપરેટર મંડળ દ્વારા સરકારને પોસ્ટકાર્ડ લખાયા

editor

वाहन में लिफ्ट मांगकर लूट करती दो महिला की गिरफ्तारी

aapnugujarat

સીએમ રૂપાણીએ જળ સંચય અભિયાનની જાહેરાત કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1