Aapnu Gujarat
ગુજરાત

विकास धीमा हो सकता है पागल नहीं : राजनाथ

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर विकास मुद्दा बना हुआ है । कांग्रेस के सोशल मीडिया कैपेन विकास पागल हो गया है पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिसाब से डिवेलपमेंट है, लेकिन कांग्रेस के हिसाब से विकास व्यक्ति-विशेष । व्यक्ति-विशेष है, तभी कांग्रेस के मुताबिक विकास पागल हो गया है । राजनाथ ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, क्या हम कह सकते हैं कि यह माइक पागल हो गया है या फिर यह बिजली का पोल पागल हो गया है । राजनाथ सिंह ने कहा, राहुल कगते है कि विकास पागल हो गया है । मुझे उनके दिमाग पर तरस आता है । विकास कभी धीमा हो सकता है, कभी तेज हो सकता है पर विकास पागल कभी हो सकता है । कोई यह दे कि विकास पागल है तो यह कहने वाले को क्या कहा जाए । बता दें कि कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांघी मिशन गुजरात के तहत अहमदाबाद के खेड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया था । इसी दौरान उन्होंने विकास का मुद्दा उछाला और लोगो से पुछा, गुजरात में विकास को क्या हुआ । ये कैसे पागल हुआ उन्होंने कहा कि गुजरात में झूठ सुन-सुनकर विकास पागल हो गया है । उन्होंने इस पर लोगो से भी हामी भराई वहीं आतंकियों के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवादी, आतंकवादी ही होता है । न वह हिंदु होता है और न ही मुसलमान होता है, न ईसाइ । आतंकियों का कोई महज नहीं होता लेकिन सिर्फ वोट के चक्कर में मजहब, जाति के आधार पर बांटकर लोग सरकार बनाना चाहते है ।

Related posts

ધારાસભ્ય સી.કે.રાઉલજી તેમજ તેમના પુત્રને જાનથી મારી નાખવાની ધમકી

editor

કચરો ફેંકવા બદલ ડીમાર્ટ સહિત ૧૦૦ વધુ એકમો સીલ

aapnugujarat

આજે નર્મદા જિલ્લાના કરજણ ડેમમાંથી ૩૦૦૦ ક્યુસેક પાણી છોડાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1