Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात गौरव महा-संपर्क अभियान की शुरुआत हुई

गुजरात में अगले माह होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पार्टी के ६ दिवसीय गुजरात गौरव महा-संपर्क अभियान की शुरुआत की । इस अभियान के तहतद बीजेपी कार्यकर्ता विकास के संदेश के साथ मतदाताओं के घर पहुंच रहे हैं । घर-घर जाकर प्रचार करने के इस तरीके के माध्यम से पार्टी ने राज्य के ५० हजार मतदान केंद्रों के तहत मत डालने वाले लोगों तक पहुंचने की योजना बनाई हैं । हालांकि, सत्तारुढ़ पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है । शाह ने सोला रोड इलाके में अंबाजी मंदिर में पुजा करने के बाद इस अभियान की शुरुआत नारनपुरा निर्वाचन क्षेत्र से की जहां से वह पूर्व में विधायक रह चुके है । गुजरात चुनाव में प्रचार अभियान के तहत उन्होंने करीब १० आवासीय सोसायटियों का दौरा किया । ढोल-नगाड़ों के बीच उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ निवासियों से बातचीत की, कुछ घरों में गए, लोगो का हाल-चाल पूछा और उनसे आगामी चुनाव में बीजेपी को वोट देने का निवेदन किया । लोगों को बीजेपी अध्यक्ष का स्वागत करते देखा गया । शाह १९९८ से विधायक थे लेकिन कुछ माह पहले राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था । शाह और पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक घर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखे गए एक पत्र की प्रति भी वितरित की । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और अन्य बीजेपी नेताओं ने भी राज्य के दुसरे हिस्सों में घर-घर जाकर प्रचार करने की शुरुआत की । रुपानी ने निर्वाचन क्षेत्र राजकोट-२ के गांधीग्राम इलाके में और आनंदीबेन ने अहमदाबाद शहर में अपने निर्वाचन क्षेत्र गठलोदिया में प्रचार किया । अमित शाह बुधवार के दिन जुनागढ़ शहर-जिला, पोरबंदर, गिरसोमनाथ, भरूच, नर्मदा, आणंद, खेडा, महिसागर मे रहेगे । तिसरे दिन गुरुवार को सूरत जिला, तापी, जामनगर शहर, जामनगर जिला, देवभूमि द्धारका, वड़ोदरा शहर, छोा उद्देपुर व वडोदरा जिले में पार्टी संगठन के पदाधिकारी और नेताओं को चुनावी जीत के गुर सिखाएंगे । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता आई के जाडेजा ने आज बताया कि गुजरात भाजपा विधानसभा चुनाव में जन जन तक भाजपा के सुशासन की सफलताओं को पहुंचना के लिए मंगलवार से १२ नवम्बर तक गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान शुरु करेंगे । अमित शाह के लोक संपर्क कार्यकर्म से पार्टी उत्साहित दिख रही है । अमित शाह ने खुद आज अहमदाबाद के नारणपुरा इलाके में गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान की शुरुआत कराई । इसके अलावा अमित शाह ने प्रतेक घर में नरेंद्र मोदी के द्वारा लिखे गए पत्र के प्रति भी वितरीत की । अभियान के दौरान भाजपा राज्य के सभी ५०१२८ बुथ स्तर तक प्रचार करेंगी ।

Related posts

રાજ્યમાં નવરાત્રિમાં લાઉડ સ્પીકર ૧૨ વાગ્યા સુધી ગરબા રમવાની સરકારની મંજૂરી

aapnugujarat

વિરમગામમાં અખિલ ભારતીય માથુર વૈશ્ય મહાસભા દ્વારા સન્માન સમારોહ યોજાયો

aapnugujarat

CBI ने 2 बैंक धोखाधड़ी मामलों में 9 स्थानों पर की छापेमारी

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1