Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नारणपुरा में अमित शाह का ड़ोर टु ड़ोर प्रचार होंगा

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ७ नवम्बर से नारणपुरा विधानसभा मतक्षेत्र में डोर टु डोर प्रचार अभियान में शामिल होगे । इसके लिए भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओ और अन्य लोगो ने तैयारियां शुरू कर दी है । कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहोल है । अमित शाह के लोक संपर्क कार्यकर्म से पार्टी उत्साह में दिख रही है । अगले कुछ दिनों अमित शाह लक्ष्य की और बढ़ते हुए घर घर प्रचार करने के अभियान की शुरूआत कराएंगे । ७ नवम्बर से संपर्क अभियान की शुरुआत होगी । अमित शाह खुद अहमदाबाद के नारणपुरा इलाके से अभियान की शुरुआत कराएगे । इस अभियान में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी, उपमुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, राज्य सरकार के मंत्रीगण, केन्द्रीय नेतृत्व, सांसद, विधायक सहित ५०० से ज्यादा नेता भी शामिल होगे । भाजपा राज्य के सभी ५०१२८ बुथ स्तर तक प्रचार करेंगी । मतदाताओं के घर के दरवाजे तक जाएंगे । इसके तहत वर्ष १९९५ से लेकर अब तक के गुजरात में विकास यात्रा को लेकर अपनी उपलब्धियां गिनाएगी । रुपाणी राजकोट, अहमदाबाद, नडियाद, जिलों में जुड़ेंगे । वाघाणी भावनगर, अमरेली, जुनागढ़ व सुरेन्द्रनगर, डिप्टी सीएम महेसाणा, पालनपुर, पाटण, केन्द्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत जामनगर, भाजपा के चुनाव सह प्रभावी व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशक खंभालिया, केन्द्रीय मंत्री वि.के.सिंह जुनागढ़, भाजपा युवा महिला मोर्चा की अध्यक्ष व सांसद पूनम महाजन सुरेन्द्रनगर मनहरसिंह झाला सुरेन्द्रनगर मनसुख भाई मांडविया भावनगर शहर, पुरुषोत्तम रुपाला बोटाद, नरेन्द्र सिंह तोमर वडोदरा में इस अभियान में जुड़ेंगे ।

Related posts

ગાંધીનગર ખાતે વીરમાયા સ્મારક સંકુલનાં વિકાસ માટે ૩ કરોડની ફાળવણી

aapnugujarat

યુટીએસ એપ દ્વારા રેલ્વેમાં ટિકિટ બુકીંગમાં ડિસ્કાઉન્ટ

aapnugujarat

લોકરક્ષક દળ પેપર લીક કૌભાંડ : યશપાલ અને ઇન્દ્રવદનના રિમાન્ડ મંજૂર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1