Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

एसबीआई ने ब्याज दरे आखिर घटाई

पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा स्टेट बैंक औफ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है । एसबीआई ने होम लोन और ऑटो लोन पर ब्याज दरों में ०.०५ फीसदी की कटौती की है । अब होम लोन पर ब्याज जर ८.३० फीसदी हो गई है जो पहले ८.३५ फीसदी थी । इसी तरह एसबीआई के ओटो लोन पर ब्याज दर ८.७५ फीसदी से घटकर ८.७० फीसदी हो गई है । ब्याज दरों में एसबीआई की तरफ से कटौती के ऐलान के बाद ऐसी संभावनाएं हैं कि दुसरे बैंक भी इस कदम को फोलो करें । अगर ऐसा होता है तो ग्राहकों के लिए आने वाले समय में और भी राहत के ऐलान हो सकता है । एसबीआई ने एक बयान में कहा कि इस कटौती के बाद एसबीआई का होम लोन बाजार में सबसे कम ब्याज दर पर उपलब्ध हो गया है । एसबीआई ने कहा कि ब्याज की ये नई दरें एक नवम्बर २०१७ से प्रभावी होंगी । इससे पहले एसबीआई ने फंड्‌स लेंडिंग रेट में कटौती की थी । एसबीआई ने पिछले १० माह में कपहली बार यह कटौती की थी । एसबीआई रिटेल बैंकिंग के एमडी पीके गुप्ता ने कहा कि इस कटौती के बाद उनका बैक रिटेल लोन के अधिकतम ओफर्स सबसे कम दरों पर उपलब्ध करा रहा है । ग्राहको के लिए बड़ी खुश खबरी है । लोन लेने की तैयारी में दिखे ग्राहको ने अपने प्रतिक्रिया भी दी है । देश की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक ने ब्याज दरो में कटौती करने के बाद अन्य बैंक भी इस दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है ।

Related posts

ઇ-કોમર્સ કંપની પરેશાન થઇ ગઇ : ૫ કરોડ લોકો આઉટ

aapnugujarat

સેંસેક્સમાં ૧૦૭ પોઇન્ટનો ઘટાડો

aapnugujarat

મિનિમમ બેલેન્સ મર્યાદા SBI ઘટાડે તેવા એંધાણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1