Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात चुनाव के लेकर राहुल ने अहम बैठक की

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में पार्टी महासचिवों और राज्यों के प्रभारियों के साथ अहम बैठक की । बैठक के बाद उन्होंने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दिन ८ नवम्बर को किस बात का जश्न होगा । मुझे समझ में नहीं आत । राहुल ने नोटबंदी और जीएसटी को देश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका बताते हुए इसकी तुलना बम और टोपीडो से की । उन्होंने कहा, मोदी सरकार की दो बड़ी आर्थिक नीतियों नोटबंदी और जीएसटी से लोगो को अपार दुख हुआ है । अच्छे आइडिया को कैसे भ्रष्ट किया जा सकता है, जीएसटी इसका उदाहरण है । राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्तव्यवस्था पर नोटबंदी और जीएसटी के दो बम मारे हैं । इसके बाद राहुल ने नोटबंदी और जीएसटी को टोपीडो बताते हुए कहा, एक टोपीडो ने अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका दिया, तो दुसरे ने उसे डुबो ही दिया । पहला टोपीडो नोटबंदी का था, तो दुसरा ठीक तरीके से लागु नहीं की गई जीएसटी का । गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर यह बैठक काफी अहम है । इसके अलावा ८ नवम्बर को नोटबंदी के भी एक साल पुरे हो रहे है और कांग्रेस उस दिन देशभर में विरोध-प्रदर्शन करने वाली है । ऐसे मेें मोदी सरकार के घेरने के लिए रणनीतिक चर्चा के लिहाज से भी यह बैठक काफी अहम रही । बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम भी शामिल हुए । सुत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने नोटबंदी और जीएसटी पर मोदी सरकार को घेरने की कारगर रणनीति सुझाई । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं की नोटबंदी और जीएसटी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था आईसीयू में है । नोटबंदी के एक साल पुरा होने पर कांग्रेस ८ नवम्बर को देशभर में विरोेध-प्रदर्शन करने वाली है । कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन का थीम एमएमडी यानी मोदी मेड डिजास्टर रहेगा । माना जा रहा है कि बैठक में उस विरोध प्रदर्शन की विस्तृत रूप रेखा पर चर्चा हुई । सुत्रों के मुताबिक बैठक के अजेंडे में गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणनीति भी शामिल थे । गुजरात में पाटीदारों की बीजेपी से नाराजगी और पिछले साल सुबे में दलित आंदोलन का चेहरा रहे जिग्नेश मेवानी के कांग्रेस को समर्थन से पार्टी उत्साहित है । इसके अलावा ओबीसी आंदोलन का चेहरा रहे अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हो चुके है । इससे कांग्रेस को उम्मीद बंधी है कि सत्ता से उसका २२ साल का वनवास खत्म हो सकता है । पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को साधना कांग्रेस के लिए अब भी बड़ी चुनौती है । बीजेपी का खुलकर विरोध कर रहे पटेल ने कांग्रेस को समर्थन देने के मुद्दे पर अपने पत्ते नहीं खोले है । उन्होंने कांग्रेस को अल्टिमेटम दिया है कि पार्टी पटेल आरक्षण के मुद्दे पर ३ नवम्बर तक अपना रुख स्पष्ट करे ।

Related posts

સ્વચ્છતા અભિયાન સર્વેક્ષણ – ૨૦૨૦ વોલ પેઈન્ટિંગ કોમ્પિટિશન

aapnugujarat

ફેસબુક પર મોગલ માંઇ અંગે અભદ્ર ટિપ્પણીને લઇ ફરિયાદ

aapnugujarat

સૂરત ભાજપમાં ડખો, સાંસદ પાટીલે ઉત્તર ભારતીયોને ‘કોંગ્રેસી’ કહેતાં વિવાદ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1