Aapnu Gujarat
ગુજરાત

उधना-पटना एक्सप्रेस के फेरे रेलवे तंत्र ने बढाए

उधना-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए गये है । पश्विम रेलवे ने यह निर्णय यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर किया है । इससे दिपावली अवकास में बहार गये यात्रियों को सूरत वापसी में आसाना होगी । दुसरी और प्रणिक्रमा मेला ट्रेने नवंबर तक चलाई जाएगी । सुत्रों के अनुसार पश्चिम रेलवे ने दीपावली अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर होलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई है । अब कुछ ट्रेन के फेरे विस्तारित करने का निर्णय किया गया है । बांद्रा टर्मिनस एवं जबलपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के फेरे संशोधित दिन और समय के साथ बढ़ाए गए हैं । यह ट्रेन पूर्णतः आरक्षित होगी तथा इसका विशेष किराया विशेष शुल्क के साथ देय होगा । ०९०४१ उधवा-पटना सुपरफास्ट विशेष ट्रेन उधना पटना सुपरफास्ट विशेष ट्रेन उधना से १५ नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को शाम ७.३० बजे रवाना होगी और अगली रात ११ बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में ०९०४२ पटना-उधना सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पटना से १७ नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को ३ बजे रवाना होगी । जूनागढ़-सताधार के बीच परिक्रमा मेला स्पेशल ट्रेन जूनागढ़ से सुबह १०.४५ बजे रवाना होगी, जो दोपहर १२.१४ बजे सताधार पहुंचेगी । वहीं वापसी में सत्ताधार से अपराह्न २.४० बजे रवाना होगी, जो शाम ४.३५ बजे जूनागढ़ पहुंचेगी ।

Related posts

ગાંધીનગર ખાતે ૧૬થી ૧૯ દરમ્યાન વિશ્વનું વિશાળ સીરામીક્સ પ્રદર્શન

aapnugujarat

૭ જુલાઈએ મુખ્યમંત્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલ અને ભાજપ પ્રદેશ પ્રમુખ સી.આર.પાટીલ દિલ્હી જશે

aapnugujarat

आफ्रिकन डेवलपमेन्ट बैंक की बैठक में डेलिगेट्‌स को फाफडा, जलेबी, ढोकला खिलाया जाएगा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1