Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह ही पार्किंग होगी

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर भी अब एयरपोर्ट की तरह ही पार्किंग सिस्टम बनेगा । मार्च तक नया पार्किंग सिस्टम प्रारंभ होगा । शुरुआत के पन्द्रह मिनिट का कोई चार्ज नहीं लगेगा । यह ऐसा सिस्टम होगा जिसमें वाहन चालक के रेल परिसर में प्रवेश करने पर बैरियर के पास कूपन दिया जाएगा और बाहर निकलने पर स्टेशन परिसर में ठहरने के समय हिसाब से चार्ज भुगतान करना पड़ेगा । अगले वर्ष मार्च तक यह पार्किग व्यवस्था प्रारंभ हो सकती है । फिलहाल निविदा प्रक्रिया चल रही है । अहमदाबाद स्टेशन परिसर में प्लेटफोर्म-एक की और सात प्लोट है । इसके लिए हर पार्किग का ठेका अलग अलग ठेकेदारो के पास था, लेकिन अब रेल परिसर में पार्किग व्यवस्था के लिए २.१३ करोड़ रुपए का ठेका आवंटित किया जाएगा । आगमन द्वार पर सेंसर आधारित बूम बैरियर लगा होगा, जहां उनको कूपन दिए जाएंगे । साथ ही सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे ताकि रेल परिसर में होनेवाली हरकत पर नजर रखी जा सके । कालूपुर से सारंगपुर जाने वाले हमेशा ही यातायात जाम बनी रहती है, जिसमें ज्यादातर लोग अहमदाबाद स्टेशन जाने वाले होते है । शाम के वक्त तो हालात यह हो जाते है कि ट्रेन पकड़ने वाले जाम में फंस जाते है तो रेलवे स्टेशन परिसर में भी ट्रेनो की आवाजाही के वक्त खासा जाम हो जाता है । कई बार लोग पार्किग चार्ज से बचने के लिए वाहन रेल परिसर में मनमाफिक खड़ा कर चले जाते है । यह नजारा शाम को और ट्रेनो की आवाजाही के वक्त चार पहिया वाहन चालक वीआईपी पार्किंग में वाहन खड़े कर जाते हैं । वहां राजकीय पुलिस (जीआरपी) के यातायातकर्मी मौजुद रहते है, लेकिन वे भी नजरंदाज करते है । ऐसे में रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किंग की ओवरचार्जिंग और यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रेल प्रशासन ने पार्किंग सिस्टम विकसित किया है । रेल परिसर में आनेवाले वाहन चालकों से पन्द्रह मिनट तक कोई भी चार्ज नहीं मिला जाएगा, लेकिन उससे ज्यादा वक्त होने पर चार पहिया और दो पहिया वाहनों के हिसाब से प्रस्थान द्वारा पर चार्ज लिया जाएगा । इसके लिए पार्किंग संचालकों के पास अत्याधुनिक उपकरण होंगे, ताकि वाहन चालकों के कूपन का उपकरण से हिसाब कर चार्ज वसूल सके । रेल परिसर में आवाजाही के लिए तीन लैन बनाए गए, जिसमें ओटो लेन और एक थ्रु लेन हैं । थ्रु लेन में ऐसे वाहन चालक आते है जो यात्रियों को स्टेशन परिसर में छोड़कर या लेकर रवाना हो जाते है । नए पार्किंग सिस्टम के मुताबिक थ्रु लैन में आने वाले वाहन चालकों से १०० रुपए प्रीमीयम चार्ज वसूला जाएगा । वहीं ओटोरिक्शा चालकों को दस मिनट का समय फ्री दिया जाएगा ।

Related posts

૪૦૦ કરોડના ટર્ન ઓવર સાથે સેવા બેંક સૌપ્રથમ સભ્યમંડળી

aapnugujarat

હવે વિકાસની માટેની દોડમાં હજારો વૃક્ષોનું નિકંદન કઢાશે

aapnugujarat

શક્તિપીઠ અંબાજીમાં પૂનમ મેળો શરૂ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1