Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

योगी के ताज दर्शन पर अखिलेश का निशाना

ताजमहल को लेकर पनपे विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ताज दौरे पर निशाना साधा । अखिलेश ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनामी होने के बाद केन्द्र सरकार के दबाव में उत्त प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मजबूरन आज विरासत स्थल जाना पडा । ओवैसी ने कहा कि ताजमहल में सफाई की बजाय, यूपी के सीएम को अपनी पार्टी और कैबिनेट के लोगों के दिमाग की सफाई करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने ताजमहल को शिव का मंदिर बता दिया । किसी ने उसे भारतीय संस्कृति पर धब्बा कहा । मगर देखिये समय कैसे बदला है, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनामी हुई तो केन्द्र सरकार के दबाव में मुख्यमंत्री योगी आज ताजमहल पहुंच गये । एसपी अध्यक्ष ने सीएम योगी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान पर तंज कसते हुए कहा, जो लोग ताजमहल को अपनी संस्कृति का हिस्सा और अपनी धरोहर नहीं मानते थे, भगवान राम ने क्या किया कि आज उन्हें उसी इमारत के पश्चिमी द्वार पर झाडू लगानी पड गयी । अखिलेश ने कहा कि ताजमहल परिसर में कुछ लोगों ने भगवा बहनकर पूजा की ।
यह लोग देश से पर्यटन को खत्म करना चाहते हैं । मैं चुनौती देता हूं कि भाजपा और उसके लोग ताजमहल को दुनिया की धरोहर इमारतों की सूची से हटवाकर दिखाए । पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने ताजमहल के आसपास सबसे ज्यादा काम किया, जबकि मौजूदा भाजपा सरकार ने इस इमारत से जुडी तमाम परियोजनाओं को रोक दिया । एसपी अध्यक्ष ने दावा किया कि इस बार गुजरात की जनता ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को खारिज करने का फैसला कर लिया है ।

Related posts

सेवा प्रदाताओं को कॉल ड्रॉप पर ट्राई द्वारा निर्धारित सीमा का ध्यान रखना चाहिए : प्रसाद

aapnugujarat

લોકસભામાં સ્મોક એટેક કરનારાને ૧૦ લાખની સહાયની પન્નુની જાહેરાત

aapnugujarat

भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगा राजद : तेजस्वी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1