Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

ताजमहल भारत की वास्तुकला का एक अनमोल रत्न है : योगी

ताजमहल पर मचे सियासी धमासान के बाद आगरा पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ताजमहल भारत की वास्तु का अनमोल रत्न है और यह देश के लोगों के खून और पसीने से बना है । में इसका संरक्षण करना होगा । उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के लिए आगरा पिकनिक स्पोट था लेकिन हमारे लिए यह साधनास्थल होगा । इसके साथ ही योगी ने ताजमहल और उसके आसपास के इलाके के विकास के लिए कई घोषणाए की । ताज देखने के बाद सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आगरा आने पर लोग आपत्ति कर रहे थे कि आखिर आगरा क्यों जा रहे हैं । हम काशी जाते है तो उन्हें बुरा लगता, अयोध्या जाते है तो भी उन्हें बुरा लगता हैं, आगरा आएं है, तब भी बुरा लग रहा है कि हम यहां क्यों आए हैं । उन्होंने कहा कि ये सिर्फ उनकी आपत्ति है जिन्होंने समाज को जाति के खेमे में बांटा है । समाज को परिवारवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार में फंसा दिया । उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने विकास का काम नहीं कराया और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए पर्यटन विभाग काम कर रहा है तो उन्हें पीडा हो रही है । योगी ने कहा कि आगरा को लेकर सरकार की बहुत सी योजनाए है । आगरा की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि देश का एक ऐसा प्रमुख जनपद है जहां एक साथ वर्ल्ड हेरिटेज से जुडी ५ इमारतें है । प्रतिदिन ४० से ५० हजार पर्यटक आते हैं । अगर सुरक्षा और सुविधा मिले तो यह संख्या ढाई लाख हो सकती है । योगी ने कहा कि लोग तमाम प्रकार की टिप्पणियां करेंगे । ताजमहल क्यों बना, कैसे बना, हमें इसमें नहीं जाना है । ताजमहल भारत की वास्तु का अनमोल रत्न है और यहां के मजदूरों के खून पसीने से बना है । इससे आगरा का व्यवसाय बढता है, इसलिए हम सबको इसके संरक्षण के लिए आगे आना होगा । उन्होंने कहा कि रबर डैम का प्रस्ताव काफी समय से लंबित पडा था लेकिन कोई काम नहीं हुआ । उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग कई वर्षो से शिलान्यास करके जाते थे और उसके बाद झांकने नहीं आते थे । आगरा उनके लिए पिकनिक स्पोट है । हमारी सरकार के मंत्री, नेताओं के लिए गरा साधना की धरती होगी, कोई पिकनिक स्पोट नहीं । आगरा में जल की समस्या है । यमुना पर संकट मंडरा रहा है । इसको दूर करने के लिए रबर डैम बनाएँगे ।

Related posts

तीन तलाक : मुस्लिम महिला बिल को सरकार की हरीझंडी

aapnugujarat

संजय राउत का फडणवीस पर हमला, कहा – पहले पाक के कब्जे में कश्मीर है वो लाइए

editor

ग्रेटर नोएडा में दो सड़क हादसों में १० की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1