Aapnu Gujarat
ગુજરાત

चुनावलक्षी मुद्दों के लिए कांग्रेस के नेता दिल्ली पहुंचे

गुजरात विधानसभा के चुनाव में इस बार गुजरात कांग्रेस में नई जान आने की वजह से और कांग्रेस के पक्ष में उत्साह फिर से पैदा होने पर स्थानीय नेताओं से लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं में भी इस बार के विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस के लिए अच्छे परिणाम की अपेक्षा पैदा हुई है तब उम्मीदवारों की पसंदगी सहित के चुनावलक्षी महत्व के मुद्दों के विचार-विमर्श के लिए गुजरात कांग्रेस के नेता आज फिर एक बार दिल्ली पहुंचे गये है । स्क्रीनींग कमिटी और प्रदेश इलेक्शन कमिटी एकत्र होकर उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श करके अंतिम रूप लिया जाएगा और नाम की सूची अंतिम मजूरी के लिए केन्द्रीय चुनाव समिति को भेज देगा । कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के साथचर्चा में गुजरात विधानसभा के चुनाव की रणनीति बनायी जायेगी । गुजरात विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों की पसंदगी और नाम निश्चित करने का मामला दीपावली बाद टाला गया था, अब दीपावली पूरी हो गई, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं और विशेष करके स्क्रीनींग कमिटी के पदाधिकारियों ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली बुलाकर उम्मीदवारों की पसंदगी सहित के मुद्दे पर चुनावलक्षी महत्व की कवायद शुरू की गई है । दिल्ली से बुलावा आने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी सहित के स्थानीय नेता दिल्ली पहुंचे थे और स्क्रीनींग कमिटी के पदाधिकारियों के साथ गुजरात विधानसभा की १८२ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की पसंदगी के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया था । बैठक में गुजरात की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, लोगों में उत्साह, जातिवाद के समीकरणों और पाटीदार-दलित फेक्टर तथा फिलहाल में कांग्रेस में शामिल हुए ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर की सेना को कितनी टिकट किस क्षेत्र के लिए देना सहित के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया था ।

Related posts

અમદાવાદ જિલ્લામાં મહિલા સશક્તિકરણ પખવાડિયાની ઉજવણીનો પ્રારંભ, ‘બેટી બચાવો,બેટી પઢાઓ’ દિવસની ઉજવણી

aapnugujarat

રાજકોટ સિવિલમાં ગોરખધંધો, ૯ હજાર આપો તુરંત બેડ મેળવો

editor

નોકરીમાં અનામત વચ્ચે નોકરી ગઈ છે તેવા દેશના ટોપ શહેરોમાં ગુજરાતના ૩ શહેરોનો સમાવેશ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1