Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

इराक में लापता ३९ भारतीयों के परिजनों के लिए गए डीएनए

इराक में लापता ३९ भारतीयों के मामले में परिजनों के डीएनए सैंपल जुटाए गए हैं । बताया जा रहा है कि विदेश मंत्रालय की तरफ से पंजाब को मिली एक चिट्ठी के बाद डीएनए सैंपल जुटाए गए हैं । मिली जानकारी के अनुसार सैंपल जुटाने का काम अमृतसर और गुरदासपुर जिलों के सरकारी अस्पताल में हुआ । हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया जा रहा है लेकिन माना जा रहा है कि सैंपल जुटाने की प्रक्रिया केंद्रीय विदेश मंत्रालय के निर्देश पर हुई है । शुक्रवार रात को पीड़ित परिवारों को पुलिस की तरफ से दी गई सूचना के बाद से सैंपल जुटाने का काम शुरू हुआ । परिजनों से अस्पताल पहुंचकर सैंपल देने को कहा गया । इस पर अमृतसर जिले के ८ और गुरदासपुर जिले के तीन परिवार के लोग गत दिन सुबह अस्पताल पहुंचे इधर बटाला में भी तीन परिवारों के सैंपल जुटाए गए । माना जा रहा है कि सैंपल की रिपोर्ट केंद्र सरकार के जरिए इराक भेजी जाएगी । इराक में फंसे भारतीय युवकों की रिहाई के लिए लड़ाई लड़ रही एक नौजवान की बहन गुरपिंदर कौर ने बताया कि वह इस बारे में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश कर रही है लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल रही है । गुरपिंदर ने बताया कि उन्हें केवल इतना पता है कि डीएनए सैंपल सोमवार तक दिल्ली भेजे जाएंगे । उसके बाद विदेश मंत्रालय इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगा ।

Related posts

इन्सेफेलाइटिस से बच्चों की मौत की घटना विकास में बाधक : चिराग पासवान

aapnugujarat

કેન્દ્ર સરકારે સેનામાં ભરતી થવા ઉંમર મર્યાદા ૨૧ વર્ષથી ૨૩ વર્ષ કરી

aapnugujarat

અમરનાથ યાત્રા દરમિયાન મોટા હુમલાનો ખતરો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1