Aapnu Gujarat
ગુજરાત

विकास कार्य में पारदर्शीता और गति वेग आया है : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अहमदाबाद महानगर में ९०० करोड़ रुपये के विभिन्न विकासलक्षी कार्यों के लोकार्पण-विशेषमुहूर्त करते हुए स्पष्ट रूप से बताया कि, तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार की त्रुटि भर दी है इसके लिए विकास के कार्यों में पारदर्शिकता के साथ गति मिली है । उन्होंने कहा है कि, भूतकाल में कांग्रेस के शासन में दिल्ली से विकासकार्यों के लिए भेजा जाता १ रुपये में से ८५ पैसे कहां लापता हो जाता, कौन दलाल था यह जनता के समक्ष अब उजागर हो गया है । हमने तो १ रुपया आये इसके सामने सवा रुपये का विकास काम करनेवाली संस्कृति के लोग है यह भी मुख्यमंत्री ने विकास विरोधी विपक्ष पर निशाना साधा गया था ।विजय रुपाणी ने अहमदाबाद महापालिका द्वारा निर्मित फ्लायओवरब्रिज, वोटर डिस्ट्रीब्युशन सेन्टर, कॉम्युनिटी हेल्थ सेन्टर तथा अर्बन हेल्थ सेन्टर के लोकार्पण और ४ ब्रिज के भूमिपूजन संपन्न किया गया था । उन्होंने यह अवसर पर गुजरात राज्य मार्ग वाहन व्यवहार निगम द्वारा यात्री की सुविधा के लिए नई खरीदी गई ५७५ बस में से ४० बस को फ्लेग ओफ भी कराया गया था । नवनियुक्त कंडक्टरों को नियुक्ति पत्रों को इस समय में मुख्यमंत्री ने अर्पित किया था । मुख्यमंत्री ने बताया कि, समग्र देश में गुजरात के राज्य मार्ग वाहन व्यवहार निगम ने युरो-४ बस सुविधा पेसेजर्स को देने का गौरव मिला है । इसी वजह से प्रदूषण नियंत्रण के साथ ही ईंधन कार्यक्षमता में भी वृद्धि हुई है । मुख्यमंत्री ने गुजरात में बेरोजगारी है ऐसा विपक्षी युवा नेता राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि, एक ही वर्ष में ७२ हजार को नौकरी और भर्ती केलेन्डर से मेनपावर प्लानिंग हमने किया है । भूतकाल में कांग्रेसी मुख्यमंत्री के समय में भर्ती पर प्रतिबंध लगाकर २० फीसदी जगह खत्म करके युवाओं को बेरोजगार रखने का पाप उन्होंने किया था यह राहुल गांधी क्यों भुल जाती है यह मुख्यमंत्री ने आगे बताया था । उन्होंने कहा है कि, एसटी निगम सहित पुलिसफोर्स और अन्य सरकारी विभागों में एक ही वर्ष में ७२ हजार से ज्यादा रोजगार अवसर संपूर्ण पारदर्शी पद्धति से यह सरकार ने दिया है ।

Related posts

રાજ્યમાં ૨૦ ઓગસ્ટ સુધી ભારેથી અતિભારે વરસાદની આગાહી

editor

आणंद जिले के 6 गांवों में 29 सितंबर तक स्वैच्छिक तालाबंदी का ऐलान

editor

ગીરગઢડામાં ભારે પવન સાથે તોફાની 5 ઈંચ વરસાદ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1