Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर के दस पंपींगस्टेशन क्षेत्रों में आज से पानी आपूर्ति की सुधार होने के बारे में म्युनि. का दावा

एक तरफ दीपावली के त्यौहार को अब कुछ ही दिन बाकी रहे है तब दूसरी तरफ अहमदाबाद शहर के १० पंपींगस्टेशन क्षेत्रों में पानी की तंगी सामना सोमवार से अंत आ जाएगा इस प्रकार का म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा दावा किया गया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर को नर्मदा नहर द्वारा हररोज ११४० एमएलडी पानी की आपूर्ति करायी जा रही है जो जासपुर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंचाया जाता था । नर्मदा की मुख्य नहर में से अहमदाबाद शहर के लिए छोड़ा जा रहा पानी के जत्थे में शुक्रवार से अचानक कमी हो गई थी इसके साथ ही जासपुर के पंपींगस्टेशन का एक पंप काम करता बंद हो जाने से पिछले दो दिन से अहमदाबाद शहर के दस पंपींगस्टेशन क्षेत्र जिसमें प्रहलादनगर, गीतामंदिर, उस्मानपुरा, दरियापुर, व्यासवाडी, कलापीनगर, सैजपुर, नोबलनगर, पालडी और स्टेडियम वोर्ड शामिल है यह सभी क्षेत्रों में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा उपलब्ध करायी जाती सुबह के पानी के जत्थे में १५ से लेकर ३० मिनट तक कटौती करने की सत्ताधीशों को अनिवार्य हो गया था । एक तरफ तो अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा शहर में २४ घंटे पानी देना है वर्ष-२०११ से अक्सर घोषणा की जा रही है तब दूसरी तरफ शहर में प्रशासन दो घंटे भी पानी देने में सफल नहीं रह सकता है । पिछले दो दिनों से शहर के जो क्षेत्र तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंचाया जा सका था यह क्षेत्र तक पानी पहुंचाने के टेन्कर चलाने की प्रशासन को अनिवार्य हो गया था । इस दौरान अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के वोटर प्रोजेक्ट के इंजीनियर जगदीश पटेल द्वारा यह दावा किया गया है कि अहमदाबाद शहर में सोमवार से पानी की स्थिति सुधर जायेगी । दीपावली के त्यौहार को अब जबकि महिलाओं को और पानी की जरूरत होती है इस परिस्थिति में पानी कटौती को लेकर प्रशासन के विरूद्ध लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है ।

Related posts

ટેકાના ભાવમાં વધારો કરવા બે વર્ષથી દરખાસ્ત થઈ નથી : વિપક્ષ કોંગ્રેસનો વિધાનસભા ગૃહમાં ફરી હલ્લો

aapnugujarat

સાસરિયા વિરુદ્ધ વેર વાળવા કલમ 498-Aના દુરુપયોગનું ચલણ વધી રહ્યું છે : GUJARAT HIGH COURT

aapnugujarat

૨૫ લાખ નહીં આપો તો, પત્ની તેમજ બાળકોને ઉઠાવી જઇશું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1