Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राज्य विधानसभा के सामान्य चुनाव पहले आंतरिक तबादला-प्रमोशन के ऑर्डर जारी किया गया

राज्य में वर्ष के अंतिम दिनों में किसी भी समय में अब चुनाव हो सकता है इसके संकेत देते हुए राज्य के गृह विभाग द्वारा १०६ डीवायएसपी, ३ प्रोबेशनरी आईपीएस, १० जितने पीआई, ३५ डीवायएसपी, २४ पीआई को डीवायएसपी के तौर पर प्रमोशन देने के आदेश के साथ व्यापक प्रमाण में तबादला और प्रमोशन दिए जाने पर पुलिसबेडा में खलबली मच गई है । कई द्वारा यह ऑर्डर से दीपावली बिगड़ी होने का संकोच अनुभव कर रहे है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, राज्य विधानसभा के इस वर्ष के आखिर में अवधि पूरी हो रही होने से सामान्य चुनाव के बारे में आचार संहिता लागू हो इसके पहले राज्य के गृह विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर तबादला और प्रमोशन के आदेश दिए गए है । जो ऑर्डर दिया गया है इसमें हथियारबंद और सभी सशस्त्र यह दोनों वर्ग के अधिकारियों को शामिल किया गया है । राज्य के गृह विभाग की तरफ से तीन आईपीएस अधिकारियों जिनकी हैदराबाद में फिलहाल में पूरी हो गई है । उनको राज्य में सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर पोस्टिंग दिया गया है । यह अधिकारियों मे अजीत राजीयान को डांग आहवा में, संदीप चौधरी को सहायक पुलिस अधीक्षक और वसम शेट्टी रवितेजा को सहायक पुलिस अधीक्षक नखत्राणा में पोस्टिंग दिया गया है । राज्य में इस वर्ष के आखिर के हिस्से में आयोजित विधानसभा के सामान्य चुनाव के पहले राज्य के गृहविभाग की तरफ से की गई तबादला-प्रमोशन के आदेश की वजह से कई उच्च पुलिस अधिकारियों में दीपावली बिगड़ी होने का संकोच देखने को मिला था । इसके साथ ही कई पसंद अधिकारियों को मनपसंद जगह पर पोस्टिंग दिए गए होने का भी तर्क किया गया है । इस दौरान आधिकारिक सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी दिनों में राज्य के ८ मुख्य शहरों जिसमें अहमदाबाद, सूरत, बडौदा, राजकोट, जामनगर, भावनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर भी शामिल है यह सभी शहरों में अभी और उच्च पुलिस अधिकारियों का तबादला किया जा सकता है ।

Related posts

ઈસ્કોન આર્કેડ કોમ્પલેક્ષમાં આંગડિયા કર્મચારીએ આપઘાત કર્યો

aapnugujarat

અમદાવાદમાં સૌથી મોટો દીક્ષા સમારોહ, એકસાથે ૧૯ લોકો દીક્ષા લેશે

aapnugujarat

વેપારી દ્વારા મહિલા સાથે અડપલાંથી ચકચાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1