Aapnu Gujarat
ગુજરાત

दक्षिण जोन के अलावा सभी जोन में रोड पेचवर्क के कार्य हुए

अहमदाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनाये गये रास्तों में किया गया भ्रष्टाचार मामले में म्युनिसिपल कमिनर ने सात इंजीनियर को तात्कालिक असर से सस्पेन्ड करने के बाद बुधवार को अहमदाबाद शहर में इंजीनियर्स की हड़ताल की अफवाह के बीच शहर के दक्षिणजोन सिवाय के अन्य सभी जोन में टूटे हुए रास्तों के पेचवर्क के कार्य चालू रहे थे । इस बारे में जानकारी है कि, अहमदाबाद शहर में रोड बनानेवाले कॉन्ट्राक्टरों द्वारा आईओसी के नाम पर फर्जी बिलों को मंजूर कराये होने का मामले का पर्दाफाश होने पर खुद रोड कमिटी के चेयरमैन द्वारा इस बारे में सभी सबूत म्युनिसिपल कमिनर को सौंपा था जिसकी वजह से कमिशनर ने जांच कराकर इस मामले में शामिल डेप्युटी सिटी इंजीनियर सहित कुल सात इंजीनियर को तात्कालिक असर से सस्पेन्ड करने पर म्युनिसिपल इंजीनियर विभाग में खलबली मच गई है । मंगलवार को इंजीनियर विभाग के स्टाफ द्वारा इस मामले में म्युनिसिपल कमिशनर को आवेदनपत्र देकर सस्पेन्शन वापस लेने की मांग के साथ ही बुधवार से काम बंद कर देने की चेतावनी भी दी थी जिसकी वजह से बुधवार सुबह से अहमदाबाद शहर में रोड के काम ठप हो जाने की अफवाह फैल गई थी । लेकिन सिर्फएक दक्षिणजोन सिवाय शहर के अन्य सभी जोन में रोड पेचवर्क का कामकाज किया गया था । इस मामले में खुद म्युनिसिपल कमिश्नर मुकेश कुमार ने कोई हड़ताल नहीं होने की सफाई देनी पडी है । हालांकि इंजीनियरों के सस्पेन्शन मामले में उन्होंने कोई टिप्पणी करने का इन्कार करते हुए कहा है कि, विजिलन्स जांच चल रही है । इस तरफ दक्षिणजोन में काम बंद रहने के बारे में डेप्युटी सिटी इंजीनियर एच टी मेहता ने कहा है कि, चिलोडा में स्थित प्लान्ट में पावर कट के कारण दक्षिणजोन में पेचवर्क का कामकाज नहीं किया जा सका है ।

Related posts

पांच से ज्यादा मेमो मिलने वाले को १० दिनों में जुर्माना चुकाना पड़ेगा

aapnugujarat

નદીની બંને તરફ આવેલા ૪૦ મંદિરોને ખસેડવા પ્રશ્ને વિવાદ

aapnugujarat

ઇડર તાલુકામાં વીરપુર ગામે તંત્ર દ્વારા દબાણ દૂર કરાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1