Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ओबीसिटी के प्रति जागृत हुए गुजराती, डायट प्लानिंग सेन्टर बढ़े

अहमदाबाद में डायट क्लिनिक की प्रथम एनिर्वसरी समारोह पर डाइट क्लिनिक के विख्यात डायटिशीयन और फाउण्डर शीला शेरावत ने क्लिनिक की मुलाकात ली। डायटिशीयन शीला शेरावत ने क्लिनिक में उपिस्थत शहर के लोगों से डायट क्लिनिक का लाभ उठाने की सलाह दी । शहर में स्वास्थ्य एवं जीवनशैली के लिए जागरुक नागरिकों को हमेशा डायट क्लिनिक के डायटिशीयन के परामर्श तथा मागर्दशन में चलने की सलाह दी। प्रख्यात डायटिशीयन शीला शेरावत ने अपने पूर्व क्लाइन्ट्‌स के वजन कम तथा जीवनशैली में आये परिवर्तन का अनुभव उन्हीं के मुख से सुनवाया ।डायट क्लिनिक में विश्व में अपना वजन कम करनेवाले थेरापेटीक एवं एक लाख से अधिक क्लाइन्ट्‌स के नाम दर्ज कराये । उन्होने कहा कि हमारी टीम के डायटिशीयन एवं न्युट्रीश्नीस्ट अच्छे अनुभवी और प्रशिक्षित है जो आपकी लाइफ को बेहतर बनाने में सहायता करते है । डायट क्लिनिक की सफलता के पीछे शीला शेरावत एवं राजीव शेरावत (सीइओ) का योगदान रहा है, जो डायट क्लिनिक के फाउण्डींग सदस्य भी हैं। अधिक तला खाना और कसरत के अभाव में गुजरात में ओबीसिटी अर्थात (मोटापा) की समस्या सबसे अधिक है इसके विरुद्ध लोगों की खान-पान की आदत अर्थात डायट प्लानिंग के प्रति जागृति बढ रही है। राष्ट्रीय स्तर के डायटीशियन के केन्द्र तथा उनकी मुलाकात राज्य में काफी बढ़ गई हैं । आहार विशेषज्ञ (डायटीशियन) शीला शेरावत और राजीव शेरावत ने राज्य में नियमित आने की घोषणा करते हुए कहा कि, आज की भागदौड़ और मानसिक तनावभरी जिन्दगी में लोगों की लाइफ स्टाइल्स और खाने-पीने की पद्धित अस्त-व्यस्त हो चुकी है। जिसकी वजह से शरीर में डायाबिटिस, थाईरोइड, हाट्र्‌़र्‌ प्रोब्लम, मुटापा सहित की बिमारियां घर कर गयी है। लोग महंगी और स्वस्थ्य के लिए हानिकारक दवाइयां खा रहे हैं। लेकिन अगर सुनिश्चित डायट प्लानिंग जीवन में अमली बनाया जाये तो दवामुक्त और हेल्दी (तन्दुरूस्त) जीवन आप जी सकते है। जीवन में डायट प्लानिंग का काफी महत्व है। जिसकी अवहेलना नहीं की जा सकती, ऐसा यहां प्रख्यात डायटिशियन शीला शेरावत और डायट क्लिनिक के फाउण्डर राजीव शेरावत ने कहा । देश के २६ शहरो में डायट क्लिनिक की श्रृंखला शुरू करने के बाद अहमदाबाद में ए-२, सुकेमल एपार्टमेन्ट, मेरीयट होटल पासे रामदेवनगर पासे बात करते डायटिशियन शीला शेरावत ने बताया कि आज कल लोग गलत जीवन पद्धति और खाने- पीने की सही जानकारी के अभाव में जैसा तैसा आहार ले रहे है। जिससे अपने जीवन को रोगग्रस्त बना रहे हैं और महंगी- महंगी दवाइयां और उपचार का खर्चीले जीवन जीने को मजबूर है, वहीं इसके बदले यदि सहज जागरूकता रख विशेषज्ञ डायटिशियन अथवा डायट क्लिनिक के मार्गदरशन और डायट प्लान रुटिन लाइफस्टाइल को शामिल कर लेवें तो व्यक्ति को दवाई खाने, परहेज अथवा खर्चीले उपचार करने की जरूरत ही नहीं रहती । इस मौके पर राजीव शेरावत ने विशेष रुप से ध्यान आकर्षि्‌त किया कि अब डायाबिटिस एवं थाईराइड्‌स में नेचरोपेथी की तरह डायट प्लानिंग करने से लोग तीन माह में ही आप दवाई तथा इन्स्यूलिन से मुक्ति प्राप्त कर सकते है । इसमें आपको खाने-पीने से परहेज रखने की भी जरुरत नहीं है। आवश्यकता है केवल विशेषज्ञ डायटिशियन के सलाह अनुसार डायट प्लानिंग करने की । हमारे क्लिनिक में मान्यता प्राप्त यूनि.की डिग्री प्राप्त और अधिकृत डायटिशियन द्वारा मार्गदरशन प्रदान किया जाता है । अहमदाबाद शहर में शीघ्र ही अन्य तीन डायट क्लिनिक शुरू होंगे। इसके पश्चात वडोदरा, राजकोट और सूरत शहर में भी इस प्रकार के क्लिनिक का लोकापर्‌ण किया जाएगा, ऐसा कहते हुए, आगे कहा कि इस मौके पर प्रख्यात डायटिशियन एकता गुप्ता, रिध्धिमा खामेसरा और मिताली वदिंया विशेष रुप से उपस्थित थीं। डायट क्लिनिक में आने वाली मोनीक चग और निकीता मोदी ने इस क्लिनिक की सलाह के बाद १० किलो वजन घटाया है ।

Related posts

સીએમ ભૂપેન્દ્ર પટેલે નર્મદા મૈયાનાં વધામણાં કર્યાં

aapnugujarat

सीविल स्थित यूएन मेहता अस्पताल में मरीज के बांये पैर के बजाय दाये पैर में स्टेन्ट लगा दिया

aapnugujarat

ચાંગા ગામની કેનાલમાંથી લાશ મળી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1