Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात मंे किलर स्वाइन फ्लू से अधिक पांच की मौत हुई

गुजरात में स्वाइन फ्लु के कारण पांच लोगों की मौत हो गई हैं । जिसमें से अहमदाबाद में दो लोगों की मौत हो गई हैं । पांच लोगों की मौत के साथ मौत का आंकड़ा गुजरात में साल २०१७ में बढ़कर ३९१ पर पहुंचा हैं । जबकि २००९ बाद से मौत का आंकड़ा १७२२ तक पहुंच गया हैं । अब भी कई लोग स्वाइन फ्लू का इलाज करवा रहे हैं । जबकि कई लोग ऑक्सीजन और बायपेप पर हैं । कुछ मरीज वेन्टीलेटर पर होने की जानकारी सामने आ रही हैं । सरकार द्वारा विभिन्न इलाकों में मरीजों के लिए खास व्यवस्था की गई हैं । किलर साबित हो रहे और प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले रहे स्वाइन फ्लू के कारण गुजरात में अधिक ५ की मौत हो गई हैं । जबकि १२२ नये केस सामने आए हैं । चार की मौत के साथ मौत का आंकड़ा बढ़कर ३९१ हो चुका हैं । जबकि केसों की संख्या आज १२२ दर्ज होने पर जनवरी से तीन सितम्बर तक केसों की संख्या बढ़कर ६१२५ पहुच चुकी हैं । स्वाइन फ्लू से मौत के मामले में गुजरात सबसे आगे हैं । २००९ बाद से स्वाइन फ्लु के कारण गुजरात में १७२२ मौत हुई हैं । और १७०४६ केस दर्ज हुए हैं । किलर स्वाइन फ्लु को नियत्रण में लेने में सफलता मिल रही हैं एसे गुजरात सरकार दावे कर रही हैं । तब मौत का लगातार लगातार बढ़ रही हैं । सिर्फ अहमदाबाद में स्वाइन फ्लु के कारण लोगोंं की स्थिति खराब हो गई हैं । अहमदाबाद शहर में स्वाइन फ्लु के कारण स्थिति खराब बनी हुई हैं । विभिन्न हिस्सों में स्वाइन फ्लु से बड़ी संख्या में लोग ग्रस्त हैं । नये नये केस दिखाते हैं कि गुजरात में हालात खराब हैं । सरकारी आंकड़े दिखाते हैं कि पिछले २० दिन के दौरान स्वाइन फ्लू के कारण १४७ की मौत हो चुकी हैं । फिर भी सरकारी तंत्र सही आंकड़े बाहर नहीं आए इसके लिए लोगों को स्वाइन फ्लु की सही आकड़े मालूम नहीं पड़े इसका प्रयास कर रहा हैं । लेकिन फिर भी स्वाइन फ्लु के मामले में सरकार और सत्ताधिकारियों की असफल कार्य सामने आ गया हैं । सरकारी तंत्र के दावे अनुसार राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण शुरु किए गए सर्वे में अब तक शंकास्पद हजारों लोगों को प्रोफाइलेकटीक इलाज में शामिल कर लिया गया हैं । राज्य मंे फिलहाल स्वाइन फ्लू के बड़ी संख्या में मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के तहत हैं । इसके अलावा अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, भावनगर, जामनगर, कच्छ-भूज समेत के इलाकों में भी स्वाइन फ्लू की चपेट में हजारों लोग आ चुके हैं ।इस दौरान सरकार और महानगरपालिका सत्ताधिकारियों द्वारा राज्य की विभिन्न सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से रक्षा के लिए आयुर्वेदिक काड़े का वितरण हो रहा हैं ।

Related posts

દેડીયાપાડાના આમલી ગામે આદિવાસી સમાજનાં આસ્થા સમા અંબા માતાજીના મંદિર સંકુલને મીની યાત્રાધામ તરીકે વિકસાવવા ધારાસભ્યશ્રી પી.ડી. વસાવાનું સૂચન

aapnugujarat

बीजेपी के टिकट के लिए लगी मुस्लिमों की लाईन

aapnugujarat

સાબરમતી જેલમાં ‘રેડિયો પ્રિઝન’ કાર્યક્રમ યોજાયો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1