Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राज्य में स्वाइनफ्लू  से अधिक ५ की मौत : मृतांक ३८२

किलर साबित हो रहे और प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले रहे स्वाइन फ्लू के कारण गुजरात में अधिक ५ की मौत हो गई हैं । जबकि १२७ नये केस सामने आए हैं । पांच की मौत के साथ मौत का आंकड़ा बढ़कर ३८२ हो चुका हैं । जबकि केसों की संख्या आज १२७ दर्ज होने पर जनवरी से तीन सितम्बर तक केसों की संख्या बढ़कर ५९१९ पहुच चुकी हैं । स्वाइन फ्लू से मौत के मामले में गुजरात सबसे आगे हैं । २००९ बाद से स्वाइन फ्लु के कारण गुजरात में १७०१ मौत हुई हैं । और १६८०२ केस दर्ज हुए हैं । किलर स्वाइन फ्लु को नियत्रण में लेने में सफलता मिल रही हैं एसे गुजरात सरकार दावे कर रही हैं । तब मौत का लगातार लगातार बढ़ रही हैं । सिर्फ अहमदाबाद में स्वाइन फ्लु के कारण लोोगं की स्थिति खराब हो गई हैं । अहमदाबाद शहर में स्वाइन फ्लु के कारण स्थिति खराब बनी हुई हैं । विभिन्न हिस्सों में स्वाइन फ्लु से बड़ी संख्या में लोग ग्रस्त हैं । नये नये केस दिखाते हैं कि गुजरात में हालात खराब हैं । सरकारी आंकड़े दिखाते हैं कि पिछले १८ दिन के दौरान स्वाइन फ्लू के कारण १३८ की मौत हो चुकी हैं । जबकि राज्य में इतने समय में स्वाइन फ्लु के केसों की संख्या ३०७९ हो गई हैं । फिर भी सरकारी तंत्र सही आंकड़े बाहर नहीं आए इसके लिए  लोगों को स्वाइन फ्लु की सही आकड़े मालूम नहीं पड़े इसका प्रयास कर रहा हैं । लेकिन फिर भी स्वाइन फ्लु के मामले में सरकार और सत्ताधिकारियों की असफल कार्य सामने आ गया हैं ।  सरकारी तंत्र के दावे अनुसार राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण शुरु किए गए सर्वे में अब तक शंकास्पद हजारों लोगों को प्रोफाइलेकटीक इलाज में शामिल कर लिया गया हैं । राज्य मंे फिलहाल स्वाइन फ्लू के बड़ी संख्या में मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के तहत हैं । इसके अलावा अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, भावनगर, जामनगर, कच्छ-भूज समेत के इलाकों में भी स्वाइन फ्लू की चपेट में हजारों लोग आ चुके हैं ।इस दौरान सरकार और महानगरपालिका सत्ताधिकारियों द्वारा राज्य की विभिन्न सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से रक्षा के लिए आयुर्वेदिक काड़े का वितरण हो रहा हैं । सरकार के स्वास्थ्य विभाग और टीम द्वारा राज्य में स्वाइन फ्लू को लेकर सर्वेक्षण जारी हैं और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । अब भी स्वाइन फ्लू के कई मरीज इलाज के तहत हैं जिसके काऱण मौत का आंकड़ा ओर बढ़ने की दहशत फैली हुई हैं ।

Related posts

એટ્રોસિટી કેસોનું રિવ્યૂ મીટિંગો દ્વારા મોનિટરિંગ કરાય છે, સેપ્ટ રિપોર્ટ પ્રમાણે કાર્યવાહી : રૂપાણી

aapnugujarat

સ્ટાર્ટઅપને પ્રોત્સાહન પ્રશ્ને ગુજરાત દેશમાં નંબર વન

aapnugujarat

ડીસામાં પ્લાસ્ટિક મુક્ત ભારત – ઈકો ફ્રેન્ડલી. ગરબા શ્રી નવજીવન બી.એડ્‌. કોલેજ, ડીસા અને અર્બુદા વિદ્યાલયનાં સંયુક્ત ઉપક્રમે નવરાત્રિ મહોત્સવ યોજાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1