Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद : स्वाइन फ्लू से ओर २ की मौत, मृतांक १७ हुआ

राज्य में अन्य शहरों के साथ अहमदाबाद शहर में भी अगस्त महीने की शुरुआत से शुरु हुआ स्वाइन फ्लू अब भी रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं । अहमदाबाद शहर में आज और २ स्वाइन फ्लू के मरीजों की मौत हुई थी । जबकि शहर की अस्पतालों में स्वाइन फ्लू पोजीटिव के ४२ केस दर्ज किए गए थे । इसके साथ ही केसों की संख्या बढ़कर साल २०१७ में २१७३ हो गई हैं । इसके साथ ही ओर तीन की मौत हो गई हैं । अहमदाबाद में सिर्फ सितम्बर महीने में मौत का आंकड़ा बढ़कर ६ दिन में १७ हो गई हैं । इसके साथ ही दो लोगों की मौत हो गई हैं । मिली जानकारी के अनुसार इस साल राज्य में भारी बारिश के साथ पूरे हुए अगस्त महीने की शुरुआत से ही राज्य के राजकोट, सौराष्ट्र कच्छ समेत अहमदाबाद शहर में स्वाइन फ्लू के कहर की शुरुआत हुई हैं । पूरे हुए अगस्त महीने में अहमदाबाद शहर में स्थिति इस तरह की थी कि प्रतिदिन सरेराश ४२ स्वाइन फ्लू के नये पोजिटिव केेस दर्ज हुए हैं । इसके साथ प्रतिदिन सरेराश चार मरीज की मौत हो गई हैं। इस स्थिति में पिछले कुछ दिनों से अहमदाबाद शहर में बदलाव देखने मिल रहा हैं ऐसा तंत्र द्वाार दावा किया जा रहा हैं । हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले तंत्र द्वारा जिस तरह से मरीज की जानकारी दी जाती थी वह अब नहीं दी जा रही हैं । ऐसे कहीं कहीं तंत्र द्वारा स्वाइनफ्लू के कहर को लेकर सही जानकारी छुपाने का प्रयास किया जा रहा हैं । अहमदाबाद शहर में पिछले २४ घंटे में स्वाइनफ्लू के नये ४२ पोजेटिव केस दर्ज हुए हैं । जिसके सामने दो लोगो की मौत हो गई हैं । अहमदाबाद शहर में अब तक कुल मिलाकर १८२७ मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई हैं । फिलहाल शहर में १४ मरीज वेन्टिलेटर पर हैं । ११ मरीज बायपेप पर हैं । जबकि ३०मरीज ऑक्सीजन पर हैं । अहमदाबाद शहर में असारवा इलाके और सोला में स्थित सिविल अस्पताल तथा अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन संचालित अस्पतालों में कुल २२८ बेड आइशोलेशन वोर्ड में तैयार रखा गया हैं । २२२३८ शंकास्पद केसों में से ५२८ मरीज इलाज के तहत हैं ।

Related posts

વિદ્યાપીઠ હત્યા કેસ : પોલીસે કબજે કરેલો ૫૦ લાખનો માલ

aapnugujarat

India – Pakistan સરહદ પરના ‘ઝીરો પોઇન્ટ’ ખાતે સુવિધાઓ વિકસાવાશે : રૂપાણી

editor

લાલિયાદ ખાતે મંત્રીશ્રી કિરીટસિંહ રાણાની ઉપસ્થિતિમાં સેવાસેતુ કાર્યક્રમ યોજાયો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1