Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में पिछले पांच वर्ष में मलेरिया, डेन्ग्यू के ४० हजार के अधिक केस दर्ज किए गए

अहमदाबाद शहर में फिलहाल स्वाइन फ्लू सहित के अन्य बीमारी के केस इसके महत्तम स्तर पर दर्ज किया गया देखने को मिल रहा है ऐसे समय में शहर में मलेरिया को खत्म करने की घोषणा के बीच पिछले पांच वर्ष में अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर मलेरिया, जहरीली मलेरिया और डेन्ग्यू मिलाकर ४० हजार के अलावा केस दर्ज होने के साथ ही कुल ४६ लोगों की मौत हुई है । वर्ष वर्ष -२०१६ में डेन्ग्यू के अहमदाबाद में १७६९ केस दर्ज होने के अलावा कुल १२ लोगों ने अपनी जान गंवाई है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर को म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा वर्ष-२०२२ तक में मलेरिया को खत्म करने की घोषणा करके हररोज विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता फोगींग या ओइल स्प्रे के बारे में आंकड़ाकीय जानकारियां जारी किया जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ शहर में वर्ष-२०१३ से वर्ष २०१७ के अगस्त महीने तक में साधारण मलेरिया के कुल मिलाकर ३७५१४ केस सिर्फ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित अस्पताल, रेफरल अस्पताल, अर्बन हेल्थ सेन्टर या अन्य अस्पतालों में दर्ज किया गया है । इसके सामने साधारण मलेरिया के कारण यह समय के दौरन कुल १२ लोगों ने अपनी जान गंवाई है । इसके साथ ही शहर में जहरीली मलेरिया के इस समय के अंदर कुल मिलाकर १९३६ केस दर्ज किए गए है जिसके सामने कुल १२ लोगों की मौत हुई है । इस तरह साधारण तथा जहरीले मलेरिया के कारण पांच वर्ष में कुल २४ लोगों की मौत हुई है । मलेरिया के जैसे ही डेन्ग्यु जो एडिस इजीप्ती नाम के मच्छर के कारण होता है यह वर्ष-२०१३ से वर्ष-२०१७ के अगस्त महीने तक में कुल मिलाकर ४००३ केस दर्ज किए गए है जिसके सामने कुल २२ लोगों की मौत दर्ज किया गया है । अहमदाबाद शहर में वर्ष-२०१६ में डेन्ग्यु ने आतंक मचाया हो इस तरह गत वर्ष में डेन्ग्यु के कुल १७६९ केस दर्ज किए गए थे जिसके विरूद्ध २२ लोगों की मौत हुई थी । इस तरह यह तीन बीमारी के कारण अहमदाबाद शहर में पिछले पांच वर्ष में कुल मिलाकर ४६ लोगों ने अपनी जान गंवाई है ।

 

Related posts

ઈલોન મસ્ક ગુજરાતમાં Teslaનો પ્લાન્ટ સ્થાપશે

aapnugujarat

વાસણામાં વોટર ડ્રેઇન માટે કરોડોનું કામ ખોરવાયું

aapnugujarat

રૂપાણી દ્વારા સુરત ખાતે વિકાસકાર્યોનું લોકાર્પણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1