Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सभी स्कुल स्वच्छ-स्वस्थ समाज का निर्माण करेः चुड़ासमा

गांधीनगर में राज्य की सबसे स्वच्छ स्कूलों ऐसी ३५ स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-२०१६ प्रदान किया गया था । यह समारोह के अध्यक्षता में उपस्थित हुए राज्य के शिक्षामंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा ने पुरस्कार विजेता को अभिनंदन दिया था । उन्होंने बताया है कि, अधिकतर स्वास्थ्य समस्या के मूल में गंदगी है और इसका निराकरण स्वच्छता में रहा है । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को स्वभाव बनाने के उद्देश्य के साथ स्वच्छ भारत निर्माण का जनअभियान शुरू किया गया है । अब प्रत्येक नागरिक ने यह राष्ट्रकार्य में शामिल चाहिए । महात्मा गांधीजी ने स्वच्छता के आग्रह के साथ अपना काम खुद ही करने का आग्रह रखा था । तब प्रत्येक नागरिक यदि अपना आंगण साफ रखे और अन्य आंगण की स्वच्छता की चिंता करे तो समग्र राष्ट्र स्वच्छ बन जाएगा । स्वच्छ समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्व की होने का बताकर मंत्री ने बताया है कि, राज्य की प्रत्येक स्कूल स्वच्छ समाज के निर्माण की जागृत नागरिक बने । स्कूल ने दिए स्वच्छता के संस्कार प्रत्येक परिवार में विद्यार्थी द्वारा मजबूत बनेगा तो स्वच्छता के यह जनआंदोलन को ज्यादा बल मिलेगा । उन्होंने स्वच्छता- पानी बचाओ, शिक्षा जैसे क्षेत्रों के लिए जनशिक्षा महत्व होने का बताया गया और इसके लिए स्कूल-शिक्षकों की भूमिका महत्व की बतायी थी । मंत्री ने स्वच्छता पुरस्कार-२०१६ विजेता स्कूलों को अभिनंदन देकर अन्य स्कूलों को स्वच्छता के लिए आत्मचिंतन करने के लिए अनुरोध किया गया था । मंत्री ने बताया है कि, स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता के लिए स्वच्छता बनाये रखना पहली शर्त है । उन्होंने यह भी बताया है कि, प्रत्येक स्कूल स्वच्छता को संस्कार और स्वभाव बनाया जाए तो कई समस्याओं का निराकरण आ सकता है । उन्होंने स्वच्छ स्कूल, स्वस्थ स्कूल के निर्माण के लिए सभी को काम में लगे रहने का अनुरोध किया गया था । मंत्री ने बनासकांठा जिले की हाथीपुरा प्राथमिक स्कूल के आचार्य और विद्यार्थियों को स्वच्छता की कसौटी में १०० में से १०० नंबर पाने के लिए अभिनंदन दिया गया था ।

Related posts

सीएम आवास योजना की अपार्टमेन्ट की दीवार धराशायी

aapnugujarat

પ્રથમ ચરણમાં ૮૯ સીટ માટે ૯૭૭ ઉમેદવારો

aapnugujarat

આયુર્વેદથી દેશને વિશ્વગુરૂ બનાવવા રૂપાણીની અપીલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1