Aapnu Gujarat
ગુજરાત

१०८ को २५ दिन में १५ हजार रिकॉर्डब्रेक कोल्स मिले

शहर में स्वाइन फ्लू और स्वाइन फ्लू की पहली सीढ़ी मानी जाती बीमारी सर्दी, बुखार और सांस की समस्यावाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है । सिर्फ पिछले २५ दिन में ही अहमदाबाद शहर में से इमर्जन्सी सेवा १०८ को रिकॉर्डब्रेक १५ हजार कोल्स मिले है, जिसमें अधिकतर मरीज सांस की बीमारी, बुखार, सर्दी और पेट के दर्द की शिकायतों के साथ अस्पताल में भर्ती होते थे । शहर की सीविल अस्पताल में भी मरीजों की संख्या में सिर्फ एक ही महीने में ३० फीसदी मरीज बढ़ गये है । जुलाई महीने में सीविल अस्पताल की ओपीडी में औसत ११०० मरीज उपचार के लिए आये थे । पिछले २५ दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ गई हररोज की १५०० से १६०० हो गई है । अहमदाबाद में दो दिन पहले ही स्वाइन फ्लू की बूंद उपलब्ध होने पर १०८ के कर्मचारियों को स्वाइन फ्लू की बूंद दी गई थी । सिर्फ स्वाइन फ्लू ही नहीं, मलेरिया, डेन्ग्यू, टाइफाइड और कोंगो फीवर सहित के वाइरल बीमारी ने लोगों को चपेट में ले लिया है । सरकारी और कॉर्पोरेशन संचालित शहर के अस्पतालों में मरीज पहुंच रहे है । मौसम में फिर अचानक बदलने से बादलछाया मौसम और बारिश के कारण महामारी ज्यादा फैल जायेगी ऐसा डॉक्टरों का मत है । बारिश के माहौल और ठंडक में सांस के मरीजों और सर्दी-बुखार की बीमारी की वजह से लोगों की रोगप्रतिकारक शक्ति कम होती है, जिसके स्वाइन फ्लू तेजी से असर दिखाता है यह पल्मेनोलोजिस्ट डॉ. हीरेन पटेल ने बताया है । एनिमल बाइट के पिछले २५ दिन में ६० केस दर्ज किए गए हैं ।जो यह महीने की सबसे बड़ी घटना है, जिसमें ज्यादा प्रमाण में केस डोग बाइट के दर्ज किए गए है । आत्महत्या की कोशिश के बारे में २० और झुलस जाने के २४ केस दर्ज किए गए हैं ।

Related posts

ડીસા ખાતે લિંબચ યુવા સંગઠન દ્વારા ચિંતન શિબિરનું આયોજન કરાયું

aapnugujarat

બે કલાકનાં વરસાદમાં ૫૦ કિ.મી.થી વધુના રોડ ધોવાયા : કોન્ટ્રાક્ટરોની તપાસ કરી પેમેન્ટ રોકવા માંગ

aapnugujarat

ભાજપના સ્ટાર પ્રચારકોની યાદીમાંથી હાર્દિક પટેલ ગાયબ : કોંગ્રેસમાં મળ્યું હતું હેલિકોપ્ટર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1