Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

१ महीने में ५२ नवजात बच्चों की मौत के मुद्दे पर मानवाधिकार आयोग ने भेजा झारखंड सरकार को नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने १ महीने में ५२ नवजात बच्चों की मौत के मुद्दे पर झारखंड सरकार को नोटिस जारी किया हैं । गौरतलब है कि जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में कुपोषण की वजह से ३० दिनों में ५२ बच्चों की मौत हो चुकी हैं । आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए बच्चों और नवजातों की मौत को दर्दनाक करार देते हुए चिंता का विषय करार दिया हैं । आयोग ने राज्य सरकार के प्रमुख सचिव को नोटिस देते हुए ६ महीनों के भीतर रिपोर्ट देने की मांग की हैं । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय को सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों मंे यह आश्वस्त करने को कहा हैं कि स्वास्थ्य के लिए जरुरी निर्देश जारी करे, जिससे कि देश में कभी ट्रैजिक मौतें न हो । आयोग ने इससे पहले यूपी के गोरखपुर और छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी बच्चों की मौत के मामले में संज्ञान लिया था ।

Related posts

હાદિયાનો પતિ આઇએસના સંપર્કમાં હતો : એનઆઇએ

aapnugujarat

કોંગ્રેસનાં નેતાએ રાહુલને કહ્યાં પપ્પુ થયા સસ્પેન્ડ

aapnugujarat

મધ્યપ્રદેશના મુખ્યમંત્રી કમલનાથના નજીકના લોકો પર આવકવેરાના દરોડાઓ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1