Aapnu Gujarat
રમતગમત

मेवेदर ने मेकग्रेगर को १० राउन्ड में हराया : पैसे की हुई बारिश

अमेरिका के प्रफेशनल अजेय बोक्सर फ्लोयड मेवेदर ने अपना कभी न हारने का रेकोर्ड कायम रखते हुए मिक्स्ड मार्शल आर्ट चैंपियन कोनोर मेकग्रेगर को १० राउंट में हरा दिया । इस बार मेवेदर दुनिया की सबसे महंगी फाइट में मेकग्रेगर के सामने थे । इस जीत के साथ वह दुनिया के पहले  बोक्सर बन गए है, जिन्होंने ५० फाइट लडने तक एक भी फाइट नहीं हारी है । ५ बार के वर्ल्ड चैपियन मेवेदर ने इस जीत के साथ ही प्रफेशनल बोक्सिंग से अपने संन्यास की घोषणा भी कर दी । मेवेदर पहले से ही इस फाइट के फेवरिट माने जा रहे थे और यह फाइट जीतकर उन्होंने अपने प्रशंसको के विश्वास को कायम रखा । इन दोनो दिग्गजो के बीच हुई यह फाइट बोक्सिंग इतिहास की सबसे महंगी फाइट बताई जा रही है । दोनो दिग्गजो के बीच होने वाली इस फाइट का ऐलान दो महीने पहले जुन में किया गया था । बोक्सिंग का यह हाई प्रोफाइल मुकाबला लास वेगास के टी-मोबाइल अरीना में खेला गया । १२ राउंड का यह मुकाबला मेवेदर ने १० राउंट में ही अपने नाम कर दिया । इस फाइट में मेदवेदर पर ६०० मिलियन डोलर यानी करीब ३८३२ करोड रुपये दांव पर लगे थे । एमएमए अल्टीमेट फाइटिंग चैपियनशिप के मुख्य कार्यकारी डाना वाइट के मुताबिक यह पहली बार है, जब इस प्रकार की फाइट में इतना पैसा दांव पर लगा हो । एमएमए अल्टीमेट फाइटिंग चैपियनशिप के मुख्य कार्यकारी डाना वाइट के मुताबिक यह पहली बार है, जब इस प्रकार की फाइट में इतना पैसा दांव पर लगा हो । बताया जा रहा है कि करीब १ अरब लोग टीवी और इंटरनेट पर किए गए लाइव प्रसारण के जरिए इस फाइट के गवाह बने है । मेवेदर इससे पहले लगातार ४९ फाइट अपने नाम कर चुके थे । प्रेफेशनल बोक्सिंग में कदम रखने के बाद उन्होंने आज तक एक फाइट नहीं हारी है । ५० फाइट तक अजेय रहने वाले मेवेदर दुनिया के पहले ऐसे बोक्सर बन गए है, जिन्होंने आज तक आपना एक भी मैच नहीं गंवाया । फाइट टी मोबाइल एरीना में होगी ।

Related posts

नडाल को हराकर विंबलडन फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

aapnugujarat

રોહિત શર્માએ અમેરિકામાં ક્રિકેટ એકેડમી શરૂ કરી

aapnugujarat

રાજસ્થાન રોયલ્સના કેપ્ટન પદથી સ્મિથને હટાવાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1