Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कुडासण गांव स्थित फ्लेट में शराब की मेहफिल कर रहे १३ कॉलेजियन पकड़े गये

अहमदाबाद की जीएलएस और सोमललित कॉलेज में अभ्यास करते छह विद्यार्थिनियां और सात विद्यार्थी बर्थडे पार्टी के नाम पर शराब की मेहफिल का मजा लेते हुए पकड़े गये हैं । गांधीनगर के कुडासण गांव में स्थित एक फ्लैट में यह युवक-युवती शराब के नशे में चकनाचूर थे तब इन्फोसिटी पुलिस ने छापेमारी करके सभी को गिरफ्तार किया गया था । पुलिस ने एक शराब की बोतल और तीन बीयर के टीन जब्त किया गया था । राज्य सरकार युवाओं को शराब जैसे दूषण से बरबाद नहीं हो इसके लिए गुजरात में नशाबंदी का सख्त कानून लाया गया है, लेकिन कॉलेज में अभ्यास करते युवक-युवती बिन्दास्त तरीके से शराब की मेहफिल का मजा ले रहे है । मिली जानकारी के अनुसार इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन के पीआई को जानकारी मिली थी कि गांधीनगर के कुडासण गांव में स्थित राधे रेसिडन्सी के ८वें मंजिल पर स्थित ए-८०१ नंबर के मकान में कई युवक-युवती एकत्र होकर शराब की मेहफिल को आयोजित किया है, जिसके आधार पर पीएसआई आरके चौधरी और टीम ने फ्लैट में छापेमारी की थी । पुलिस ने मकान में छापेमारी की तब करीब १९ वर्ष के १३ जितने युवक-युवती फ्लैट में से मिले थे । सभी एकत्र होकर शराब की मेहफिल का मजा ले रहे थे । फ्लैट में से नमकीन के पैकेट, शीवाश रीगल की बोतल और तीन बीयर के टीन मिल थे । पीएसआई आरके चौधरी ने बताया है कि, सभी युवक-युवती अहमदाबाद की जीएलएस और सोमललित कॉलेज में अभ्यास करते है । हर्ष कोठारी नाम के युवक का बर्थडे होने से शराब की मेहफिल का मजा लेने के लिए मित्र के फ्लैट में एकत्र होकर मेहफिल का मजा ले रहे थे । सभी विद्यार्थी तथा विद्यार्थिनी धनिक और अच्छे परिवार से आते है । सभी विद्यार्थी के मां-पिता को बुलाया गया है और गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा । सरकार द्वारा नशाबंदी का सख्त कानून होने के बावजूद भी कॉलेज में अभ्यास करते विद्यार्थी मां-पिता की जानकारी के बाहर किसी शराब की मेहफिल का मजा ले रहे हैं ।

Related posts

દિવ્યાંગ પિતાએ પોતાની જ ૧૩ વર્ષીય દીકરી પર દુષ્કર્મ કરતા ચકચાર

aapnugujarat

તહેવારો પૂર્વે તેલના ભાવમાં વધારો ઝીંકાતા લોકો નારાજ

aapnugujarat

ધીરેનભાઈ શુકલની ગુજરાત ગ્રામ પંચાયત સરપંચ સમિતિના પ્રદેશ અધ્યક્ષ તરીકે નિમણૂક કરાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1