Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राइट टु प्रिवेसी पर एससी के फैसले का कांग्रेस द्वारा स्वागत

राइट टु प्रिवेसी को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कांग्रेस ने भी सराहना की है । कांग्रेस उपाध्यक्ष ने निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार मानने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हर भारतीय की जीत बताया है । राहुल ने इस बहाने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि कोर्ट का फैसला फासीवादी ताकतो को बडा झटका है, निगरानी के जरिए दबाव डालने की विचारधारा को ठोस तरीके से खारिज किया गया है । कांग्रेस पार्टी ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले से नरेंद्र मोदी सरकार के निजता के अधिकार को कम करने के प्रयासो पर पानी फिर गया है । कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्‌वीट किया, निर्णायक एवं प्रभावशाली फैसला । स्वतंत्रता की बडी जीत । सर्वोच्च न्यायालय ने निजता के अधिकार को कम करने के मोदी सरकार के प्रयासो को खारिज कर दिया । कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के एकमत से निजता के अधिकार को संविधान के तहत मौलिक अधिकार धोषित करने का कांग्रेस स्वागत करती है । निजता निजी स्वतंत्रता के मुल में है, जीवन का अभिन्न हिस्सा है । आधार को लेकर इस सरकार का नजरिया युपीए के दृष्टिकोण से उलट है, जिस वजह से चुनौतियां पैदा हुई है । बता दें कि प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.एस.खेहर की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायलय की ९ सदस्यीय पीठ ने अपने फैसले में कहा कि निजता का अधिकार संविधान के अनुच्छेद २१ के तहत मौलिक अधिकार है ।

Related posts

રાજૌરી-જમ્મુમાં અંકુશરેખા પાસે ફરી ભીષણ ગોળીબાર

aapnugujarat

કોરોનાનું તાંડવ રોકવા રાષ્ટ્રવ્યાપી લોકડાઉન જરૂરી

editor

सुरक्षा बलों ने 1 आतंकी को किया ढेर, एक जवान शहीद

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1