Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में स्वाइनफ्लू का कहर जारीः ओर चार की मौत

राज्य में पिछले एक महीने से स्वाइन फ्लू के कहर को नियंत्रण में लेने अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के दावो की बीच आज शहर में ओर ४ लोगों का इलाज के दौरान मौत हुई हैं । इसके साथ ही अहमदाबाद शहर में पिछले २४ घंटे मंे स्वाइन फ्लू के नये १११ केस दर्ज हुए हैं । स्वाइन फ्लू से मौत का आंकड़ा ५४ को पार कर गया हैं । इस महीने में १८ अगस्त तक स्वाइनफ्लू के ६३६ से अधिक केस दर्ज किए गए हैं । इस बीमारी को नियंत्रण में लेने के लिए म्युनिसिपल तंत्र का स्वास्थ्य विभाग असफल रहा है । इसके साथ ही बुधवार रात से रात को राज्य सरकार ने स्वाइनफ्लू की जानकारी सरकार को पूछे बिना नहीं देने स्थानिक स्वराज की संस्थाओं को किए आदेश के कारण विपक्ष द्वारा विरोध किया गया हैं । उल्लेखनीय हैं कि राज्य के साथ अहमदाबाद शहर में भी म्युनिसिपल तंत्र द्वारा किए जा रहे कई दावों के बीच दिन प्रतिदिन स्वाइनफ्लू के केस में वृद्धि होने के साथ मृंतकआंक में भी वृद्धि हो रही हैं । जिसके कारण स्वाइनफ्लू को निंयत्रण में लेने के मुद्दे पर म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा किए जा रहे दावे से अलग अहमदाबाद में स्वाइन फ्लू अनियंत्रित हो गया हैं । पिछले २४ घंटे में स्वाइनफ्लू के नये १११ केस दर्ज होने के साथ कुल ३ लोगों की मौत हो गई हैं । जिससे अहमदाबाद में मृत्यु का आंकडा बढकर ५४ पर पहुंच चुका है । पिछले २४ घंटे में स्वाईन फ्लू के और १११ केस दर्ज किए गए हैं । प्रशासन की और से स्वाईन फ्लू को रोकने के लिए कदम उठाए गए है किन्तु स्वाईन फ्लु अब भी बेकाबू है । मिली जानकारी के अनुसार राज्य में काफी समय से स्वाइन फ्लु का कहर देखने मिल रहा हैं । ऐसे समय में अहमदाबाद शहर में भी स्वाइनफ्लु के केस लगातार बढ़ रहे हैं । अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के इन्चार्ज मेडिकल ओफिसर ओफ हेल्थ डो भाविन सोलंकी के अनुसार शहर में अगस्त महीने में बडी संख्या में केस दर्ज हुए है । अगस्त महीना पूरा होने में समय है तब मौत का आंकड़ा ४९ पर पहुंचा हैं । केस की संख्या ५२५ तक पहुंच गई हैं ।

Related posts

વીવીપીએટ – ઇવીએમમાં ખરાબી મુદ્દે ગુજરાત હાઇકોર્ટે ચૂંટણીપંચને ફટકારી નોટિસ

aapnugujarat

નવરંગપુરા, સરદારનગર, જોધપુર વોર્ડમાં ઈ-કલીનીક પાયલોટ પ્રોજેકટનો શુભારંભ

aapnugujarat

हार्दिक का युवती के साथ अब आपत्तिजनक विडियो

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1