Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात किलर स्वाइन फ्लू की चपेट में : ओर १२ मौत हुई

अहमदाबाद के साथ साथ राज्य में स्वाइन फ्लू का आतंक जारी रहा हैं । आज ओर १२ लोगों की मौत हो गई हैं । इसके साथ ही मौत का आंकड़ा बढ़कर २४२ पर पहुंच गया हैं । स्वाइन फ्लू अनियंत्रित होने के संकेत मिल रहे हैं । राज्य सरकार और संबंधित विभागों द्वारा सभी कदम उठाए जाने के बावजूद मौत का आंकड़ा और नये केस का आंकड़ा रोकेट गति से बढ़ रहा हैं । राज्य में स्वाइन फ्लू से १२ लोगो की मौत हो गई हैं । नये आंकड़े अनुसार इलाज ले रहे लोगों की संख्या १२९९ दर्ज हुई हैं । जबकि उपचार के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ९५९ दर्ज की गई है । आंकड़ा बताता है कि, कुल केस की संख्या २५०० दर्ज हो चुकी है । नये केस की संख्या आज २२८ दर्ज की गई थी जिसमें से अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के तहत के क्षेत्रों में दर्ज किए गए केस की संख्या १११ दर्ज की गई है जबकि बडौदा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के तहत के क्षेत्रों में दर्ज किए गए केस की संख्या ४०, सूरत में ७, आरएमजी में ५, कच्छ में ६, आणंद मं ६, गांधीनगर में ५, पंचमहाल में ४, अहमदाबाद -सूरत में -३, राजकोट, बड़ौदा, जामनगर, भरुच, मेहसाणा, गीर सोमनाथ, अमरेली, जीएमसी, खे़डा में २-२ केस दर्ज हुए हैं । जबकि सुरेन्द्रनगर, पाटण बीके, वलसाड़, बोटाद अरवल्ली, पोरबंदर, मोरबी और छोटा उदयपुर में एक एक केस दर्ज हुआ हैं । आज जो १२ लोगों मौत हो गई हैं उसमे एएमसी में ४, वीएमसी में ४, अहमदाबाद, मेहसाणा, जीएमसी, पाटण में १-१ व्यक्ति की मौत हो गई हैं । इलाज के तहत लोगों का आंकड़ा फिलहाल १२९९ हैं । इलाज के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संखया ९५९ हैं । गुजरात राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर २४२ पर पहुंच गया हैं । स्वाइन फ्लू का आतंक कायम जारी रहा है । आगामी दिनों में स्वाइन फ्लू फिलहाल नियंत्रण में आये ऐसी संभावना कम दिखाई दे रही है । स्वाइन फ्लू से ग्रस्त क्षेत्रों में सौराष्ट्र क्षेत्र शामिल है । इसके अलावा सूरत, राजकोट, अहमदाबाद में भी बड़े पैमाने पर केस दर्ज किए गए हैं । स्वाइन फ्लू का आतंक जारी रहने पर प्रशासन द्वारा सावधानी के सभी कदम उठाये जा रहे है । पोजीटिव केस की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है । प्रशासन के सभी दावे फ्लोप साबित हो रहे है । खुद सरकार के आंकड़े के अनुसार, राज्य में अभी तक स्वाइन फ्लू के कारण २२० से ज्यादा लोगों की मौत हुई है । यदि सरकार का आंकड़ा इतना बड़ा हो तो, राज्य का स्वाइन फ्लू पोजीटिव के और मौत का आंकड़ा कितना ज्यादा हो सकता है यह स्वाभाविक रूप से समझा जा सकता है ऐसा है ।स्वाइन फ्लू की चपेट में अहमदाबाद बड़ौदा, मेहसाणा, जुनागढ़, आणंद, पाटन समेत के इलाके शामिल हो गए हैं । राज्य के विभिन्न इलाकों में मृतकआंक बढ़़ने का दौर जारी रहा हैं । जिसके लिए कई वजहे जिम्मेदार हैं । गंदगी भी एक जिम्मेदार वजह हो सकती हैं ।

Related posts

સ્પેલિંગ મિસ્ટેક કરી મહિલાને પુરૂષ દર્શાવી દાવો નકારી દીધો

aapnugujarat

ધોરાજીમાં સમાજને નવી રાંધ ચિંધતા ધીરૂભાઈ બાબરીયા

editor

રિપિટ થિયેરી : ગુજરાતમાં જુના ચહેરાઓને તક અપાઇ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1