Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

दिल्ली हाईकोर्ट को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली । किसी अज्ञात व्यक्ति ने आज सुबह ११.५४बजे दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में फोन करके दिल्ली हाईकोर्ट को एक घंटे के अंदर उड़ाने की धमकी दी । यह धमकी भरा फोन उत्तर पूर्वी दिल्ली से आया । फोन नंबर पश्चिमी यूपी का हैं । इन फोन के बाद बम निरोधक दस्ते,दिल्ली पुलिस की एंटी टेररिस्ट विंग स्वात, फायर ब्रिगेड आदि को बुला लिया गया । इस खबर के बाद स्वाट और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई हैं । इशके अलावा पूरे इलाके को दिल्ली पुलिस ने कब्जे में लेकर तलाशी अभियान चलाया । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले कोर्ट परिसर को खाली कराया । बम की सूचना मिलते ही वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई । लोग इधर-उधर भागने लगे । पुलिस ने बताया कि इशके बाद बम निरोधक दस्ते को सचेत कर दिया गया और अदालत की अच्छी तरह तलाशी ली गई । बाद में यह पता चला कि यह कॉल फर्जी था । दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद परिसर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है । मालूम हो कि साल २०११ में दिल्ली हाईकोर्टमें बम धमाका हुआ था, जिसमें ११ लोगों की मौत हो गई थी और ८० लोग घायल हो गए थे ।

Related posts

આજે દેશમાં અસત્ય, ઘૃણા અને હિંસાની બોલબાલા છે : જનઆક્રોશ રેલીમાં સોનિયા ગાંધીના પ્રહારો

aapnugujarat

કાશ્મીરમાં બધી બાબતો માટે કેન્દ્ર જવાબદાર : ગુલામનબી આઝાદ

aapnugujarat

રાફેલ ડીલને લઈને આરોપો લગાવનારા અભણ છે : વી.કે. સિંહ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1