Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में एक वर्ष में ३ लाख पेड़ लगाने का संकल्प

देशभर में मंगलवार को मनाया गया ७१वां स्वतंत्रता दिवस के साथ अहमदाबाद शहर में भी भद्र के किला में शहर के मेयर द्वारा तिरंगा का कार्यक्रम कराया गया था । इस अवसर पर अहमदाबाद शहर में एक वर्ष के अंदर तीन लाख पेड़ों को लगाने के संकल्प के साथ आगामी पांच वर्ष के लिए टारगेट भी घोषणा की गई थी । इस बारे में जानकारी यह है कि, मंगलवार को शहर के मध्यजोन में स्थित भद्र के किला में मेयर गौतम शाह द्वारा राष्ट्रीय तिरंगे को लहराते सलामी दी गई थी इसके साथ उन्होंने अपने भाषण में कहा है कि, फिलहाल अहमदाबाद शहर में कुल मिलाकर ७ लाख पेड़ है इसकी संख्या में वृद्धि करने के लिए आगामी एक वर्ष के अंदर तीन लाख पेड़ों को लगाकर यह संख्या १० लाख की जायेगी । वर्ष-२०२२ तक के संकल्पों की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि, आनेवाले एक वर्ष में अहमदाबाद शहर में ६२५० जितने सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे इसके साथ ही कमान्ड एंड कंट्रोल द्वारा सेफ एंड सिकयोर अहमदाबाद शहर बनाया जाएगा । वर्ष २०२० तक में हर वर्ष अहमदाबाद शहर में और १०० किलोमीटर के रास्ते बनाकर फिलहाल के २६०० किलोमीटर के रास्ते में वृृद्धि करके ३१०० किलोमीटर तक ले जायेंगे । इसके अलावा हाउसींग फॉर ऑल के तहत वर्ष २०२२ तक में २,५०,००० आवास तैयार किया जाएगा । इसके साथ ही पब्लिक ट्रान्सपोर्ट को ३५ फीसदी तक लाया जाएगा । पांच वर्ष के अंदर शहर में सुएज नेटवर्क को १०० फीसदी तक लाया जाएगा । ३० वर्ष से पुरानी पानी तथा गटर की लाइनों को बदला जाएगा । म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम में डेप्युटी मेयर, स्टेन्डिंग चेयरमैन, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबहन पटेल, शहर के विधायकों, म्युनिसिपल कमिशनर सहित पदाधिकारी उपस्थित हुए थे ।

Related posts

શંકરસિંહે ત્રીજો મોરચો ખોલી જાત સાથે દગો કર્યો : ગહેલોત

aapnugujarat

કૃષિ મંત્રી બે દિવસ સુધી જામનગરમાં, સર્કિટ હાઉસ તથા ગ્રામ્ય વિસ્તારમાં લોકસંપર્ક યોજશે

aapnugujarat

अहमदाबाद में एयरटेल का नेटवर्क बाधित

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1