Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद  : स्वाइन फ्लू से और ४ लोगों की मौत

अहमदाबाद शहर में भी स्वाईन फ्लू का आतंक जारी है । पिछले २४ घंटे में स्वाईन फ्लू के कारण और चार लोगों की मौत हो चुकी है । जिससे अहमदाबाद में मृत्यु का आंकडा बढकर ४३ पर पहुंच चुका है । पिछले २४ घंटे में स्वाईन फ्लू के और ५४ केस दर्ज किए गए हैं । खाडिया के एक पुरुष, नरोडा की एक महिला, वेजलपुर के एक पुरुष और सरखेज के १२ साल के एक बच्चे की मौत हुई है । प्रशासन की और से स्वाईन फ्लू को रोकने के लिए कदम उठाए गए है किन्तु स्वाईन फ्लु अब भी बेकाबू है । पिछले १३ दिनों में २४ लोगों की मौत हो चुकी है । राज्य के अऩ्य इलाकों के साथ साथे अहमदाबाद में भी स्वाईन फ्लू का कहर जारी रहा है । राज्य के अन्य इलाकों के साथ अहमदाबाद शहर में भी स्वाइन फ्लु की बिमारी से सनसनी फैली हैं । अहमदाबाद शहर में पिछले १३ दिन में स्वाइनफ्लू के कारण कुल २४ लोगों की मौत हो गई हैं । पिछले २४ घंटे में अहमदाबाद शहर में स्वाइन फ्लु के नये ५४ केस दर्ज होने पर अहमदाबाद शहर में स्वाइन फ्लू के कुल मिलाकर ४५१ केस दर्ज हुए हैं । इसके साथ ही शहर में अब तक स्वाइन फ्लु से कुल मौत ४३ हुए हैं । मिली जानकारी के अनुसार राज्य में काफी समय से स्वाइन फ्लु का कहर देखने मिल रहा हैं । ऐसे समय में अहमदाबाद शहर में भी स्वाइनफ्लु के केस लगातार बढ़ रहे हैं । अहमदाबाद  म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के इन्चार्ज मेडिकल ओफिसर ओफ हेल्थ डो भाविन सोलंकी के अनुसार शहर में अगस्त महीने में बडी संख्या में केस दर्ज हुए है । (शेष पीछे)

Related posts

વડોદરામાં અપહૃત બે બાળકો મળી આવ્યાં, મોબાઇલ લોકેશને કરી મદદ

aapnugujarat

પોલીસ ખાતું ભ્રષ્ટ છે, લોકોની સેવા નહીં કરી શકે : હાર્દિક પટેલ

aapnugujarat

જૂનાગઢમાં આધેડ મહિલાની છરીના ઘા ઝીંકી ઘાતકી હત્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1