Aapnu Gujarat
Uncategorized

राजकोट में स्वाईन फ्लू से और चार की मौत हुई

राज्यभर में स्वाइन फ्लू अब भी बेकाबू है । राजकोट में और चार लोगों की मौत हो चुकी है । इसके साथ ही मौत का आंकडा बढकर अब १७५ से ज्यादा हो चुका है और नये केस दर्ज किए गए है । गुजरात के सौराष्ट्र में सबसे अधिक स्वाईन फ्लू के मामले सतह पर आए हैं ।
खुद सरकार के आंकड़े के अनुसार, राज्यभर में अभी तक स्वाइन फ्लू के कारण १७५ से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि १३५० से ज्यादा स्वाइन फ्लू पोजीटिव के केस सामने आये है । यदि सरकार का आंकड़ा इतना बड़ा हो तो, राज्य का स्वाइन फ्लू पोजीटिव के और मौत का आंकड़ा कितना ऊंचा हो सकता है यह स्वाभाविक रूप से समझा जा सकता है । स्वाइन फ्लू की चपेट में आज भी राजकोट ही रहा । राजकोट में पिछले २४ घंटे में चार मौत से सनसनी फैल गई है । स्वाइन फ्लू के कारण बढ़ रहे मौत आंकड़े के बीच स्वाइन फ्लू पोजीटिव के मरीजों की संख्या भी चिंताजनक तरीके से बढ़ रही है । राज्य में सबसे ज्यादा मौत अभी तक में राजकोट-सौराष्ट्र में ६१ से ज्यादा दर्ज किया गया है । शनिवार को भी अहमदाबाद, बडौदा, राजकोट, सूरत, कच्छ-भूज, सौराष्ट्र सहित के क्षेत्रों में स्वाइन फ्लू पोजीटिव के नया केस दर्ज किया गया था । स्वाइन फ्लू के भयानक स्वरूप को देखते हुए शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सभी जिला कलेक्टरों, म्युनिसिपल कमिशनरों, जिला विकास अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फरन्स करके फिलहाल परिस्थिति चर्चा की थी और स्वाइन फ्लू का उपचार और इसे नियंत्रण संबंधी जरूरी सूझाव भी दिया था । राज्य के स्वास्थ्य मंत्री शंकर चौधरी ने स्वाईन की दवाई का जत्था उपलब्ध होने का दावा किया था । हालांकि सरकारी हकीकत देखकर यह दावे गलत साबित हो रहे हैं ।

Related posts

કોરોનાના કેસ વધતા યાત્રાધામ બહુચરાજી મંદિર ૭ દિવસ માટે રહેશે બંધ

editor

विदेशी मुद्रा भंडार 44.6 करोड़ डॉलर घटकर 428.6 अरब डॉलर पर

aapnugujarat

વેરાવળ સોમનાથમા ગૌ સાયકલ યાત્રાનો ભવ્ય સ્વાગત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1