Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बीआरटीएस की २५० बसों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

अहमदाबाद शहर के विभिन्न रूटों पर जनमार्ग लिमिटेड द्वारा चलायी जा रही २५० बीआरटीएस की बसों में सीसीटीवी कैमरे इन्स्टोल करने के लिए प्रशासन द्वारा आयोजन शुरू किया गया है यह कैमरे कार्यरत करने के बाद पाकिटमार, मोबाइल चुरानेवाले असामाजिक तत्वों से लेकर बीआरटीएस के कोरिडोर में अवैध तरीके से प्रवेश करनेवाले वाहनों पर सीधा निगरानी रखी जायेगी । इस बारे में जनमार्ग के दीपक त्रिवेदी ने एक बातचीत में कहा है कि, अहमदाबाद शहर में कुल मिलाकर ९७ किलोमीटर के क्षेत्र में जनमार्ग द्वारा २५० बसें चलायी जा रही है यह बसों में से २२५ बसें एसी है । जनमार्ग द्वारा अहमदाबाद शहर और शहर बाहर झुंडाल तक चलायी जाती बसों के अनुभव से यह जानने को मिला है कि, बीआरटीएस के कोरिडोर में निजी वाहनों को प्रतिबंध लगाता अध्यादेश शहर पुलिस कमिशनर द्वारा जारी किया गया फिर भी हररोज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित बीआरटीएस के कोरिडोर में टू व्हीलर से लेकर ऑटोरिक्शा सहित के अन्य चलाये जा रहे है । जिसकी वजह से दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है । यह परिस्थिति पर नियंत्रण लगाने के लिए तथा बीआरटीएस की विभिन्न रूटों पर चलायी जाती बसों में पाकिटमार गैंग और मोबाइल की चोरी करती गैंग सक्रिय होने के कारण बस में यात्रा कर रहे यात्रियों को नुकसान उठाना पडता है । इस परिस्थिति से यात्रियों को सुरक्षित बनाने के लिए बीआरटीएस की सभी २५० बसों में सीसीटीवी कैमरे इन्स्टोल किया जाएगा । यह कैमरा ड्राइवर सीट की पीछे के हिस्से में होगा जिसे लेकर बस के अंदर तथा बाहर भी चलती हरएक गतिविधि पर कैमरे की मदद से निगरानी रखी जायेगी । इसके अलावा यह कैमरे के फूटेज इन्टेलिजन्ट ट्रान्जिट सिस्टम के तहत शहर पुलिस को भी कमान्ड कंट्रोल रुम की मदद से भेजा जाएगा जिसकी वजह से कार्यवाही कर सकेंगे ।

Related posts

अहमदाबाद में पिछले पांच वर्ष में मलेरिया, डेन्ग्यू के ४० हजार के अधिक केस दर्ज किए गए

aapnugujarat

वेजलपुर से जीवराजपार्क का रास्ता ज्यादा खराब हुआ

aapnugujarat

મહિસાગર જંગલમાં દેખાયેલ વાઘને લઇ સાવચેતી રખાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1