Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर में ३३ टूटे हुए रस्ते २५ करोड़ रुपये के खर्च से रिसरफेस

अहमदाबाद शहर के में इस वर्ष मोनसून की सिजन में अभी तक में हुई ३४ इंच बारिश की वजह से शहर के विभिन्न क्षेत्र विशेष करके पश्चिम और पूर्व के खराब हो गये रास्तों में से ३३ रास्तों को रिसरफेस कराने के पीछे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन २५ करोड़ रुपये का खर्च करेगा । इस पीछे मुख्य कारण यह टूटे हुए रास्ते डिफेक्ट लायबलिटी में नहीं आता है । इस बारे में जानकारी यह है कि, इस सिजन में अहमदाबाद शहर में अभी तक में कुल मिलाकर ३४ इंच बारिश हो गई है जिसके सामने अहमदाबाद शहर में कुल मिलाकर २०२ किलोमीटर के रास्ते टूट चुके है । अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की हुई स्टेन्डिंग कमिटी की बैठक में रोड बनानेवाले तीन कॉन्ट्राक्टरों को तीन वर्ष के लिए ब्लेकलिस्ट तो किया गया है । लेकिन वास्तविकता यह है कि संबंधित समय में यह कॉन्ट्राक्टरों को नीविदा द्वारा दिया गया कामकाज के दौरान जो शर्त रखी गई थी यह शर्तों में उनके द्वारा बनाये गये रास्तों में से कितने किलोमीटर के रास्ते डिफेक्ट लायबलिटी के तहत रहेगा यह मामला भी निश्चित किया गया था । म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टेन्डिंग कमिटी के चेयरमैन प्रवीण पटेल ने एक बातचीत में कहा गया है कि, अहमदाबाद शहर के टूट हुए रास्तों में से कुल मिलाकर ५७.२९ किलोमीटर के रास्तों में से ३३ किलोमीटर के रास्ते यह कॉन्ट्राक्टरों की डिफेक्ट लायबलिटी के तहत नहीं आता है । इसी वजह से यह सभी रास्ते अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के रोड प्रोजेक्ट द्वारा ही रिसरफेस करने का निर्णय किया गया है ।यह रास्तों में से अधिकतर रास्ते पश्चिम और पूर्व जोन के होने का भी उन्होंने कहा है । रोड प्रोजेक्ट के हितेश कॉन्ट्राक्टर ने कहा है कि, हम यह रोड रिसरफेस करने के लिए सभी तैयारी कर ली है और बारिश रूकेगी तभी तुरंत ही यह टूट गये रास्तों को रिसरफेस करने का कामकाज शुरू किया जाएगा ।

Related posts

ત્રીજા દિવસે તોગડિયાએ અમરણાંત ઉપવાસ સમેટ્યા

aapnugujarat

તેલના છૂટક ભાવોમાં નજીવો વધારો : જયેશ રાદડિયા

editor

૧૨ તળાવોને ઉંડા કરતી વેળા હજારો મેટ્રિક ટન માટી કઢાઇ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1