Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने १००० की कीमत पर टेब्लेट वितरण का आरंभ कराया

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने गुजरात के युवाधन को वर्ल्ड क्लास यूथ बनाने का निर्धार व्यक्त करते हुए स्पष्ट रूप से बताया कि, हमारे युवाओं को न्यू एइज वोटर नहीं, न्यू एइज पावर बनाना है । इस संदर्भ में विजय रुपाणी ने कहा कि, २१वीं सदी के ज्ञान-विज्ञान के युग में गुजरात की युवाशक्ति विश्व की बराबरी कर सके इसके लिए शिक्षा में आधुनिक उपकरणों का विनियोग का नया दृष्टिकोण यह सरकार ने अपनाया है ।मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में राज्य सरकार की युवा शिक्षालक्षी महत्वपूर्ण योजना के तहत कॉलेज-इंजीनियरिंग पोलिटेकनीक के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों को १००० रुपये की टोकन कीमत पर टेब्लेट वितरण का राज्यव्यापी प्रारंभ कराया था । उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, शिक्षामंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा की प्रेरक उपस्थिति में विजय रुपाणी ने नमो इ-टेब-न्यू एवन्युज ऑफ मॉर्डन एज्यूकेशन थु टेब्लेट का विद्यार्थियों को वितरण किया गया था । मुख्यमंत्री ने बताया कि, राज्य के मध्यमवर्गीय परिवारों के संतानों को उनके हाथ में विश्व के प्रवाहों की ज्ञान-संपदा देने की तक यह सरकार ने यह टेब्लेट योजना से साकार किया है । गुजरात में इस वर्ष मार्च-अप्रैल-२०१७ में कक्षा-१२ और १० की परीक्षा में पास होकर कॉलेज-पोलिटेकनीक के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेनेवाले साढ़े तीन लाख युवा विद्यार्थियों को सिर्फ १००० रुपये की टोकन कीमत पर टेब्लेट देने के लिए सरकार ने बजट में २०० करोड़ रुपये आवंटित करायी गई है । विजय रुपाणी ने कहा कि, हम चुनाव आये तब गलत वादा करनेवाले लोग नहीं है । हमने तो राज्य की युवाशक्ति को-डेमोग्राफीक डीवीडन्ड को अवसर देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है ।यह टेब्लेट की शिक्षा सुविधा में उपयोग करके राज्य के युवा विश्व विद्यार्थी बनेंगे और पुस्तकों, जर्नल, नोटबूक, रेफरन्स साहित्य सभी उसके हाथ में यह टेब्लेट रखेंगे ऐसा बोझ बिना का पढ़ाई और न्यू इंडिया -डीजिटल इंडिया बनेगी यह निर्विवाद है ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया था ।

Related posts

રાજ્યભરમાં મગફળીકાંડ મામલે કોંગ્રેસ આક્રમક

aapnugujarat

માલણકા ગામે બાબાસાહેબ આંબેડકરની પ્રતિમા નું અનાવરણ કરાયું

aapnugujarat

ભાનુશાળી કેસ : બે શાર્પ શૂટર હવે ૧૨ દિનના રિમાન્ડ ઉપર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1