Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बागी विधायक किसी भी समय में भाजपा में शामिल होंगे : महेन्द्रसिंह वाघेला

कांग्रेस वोटिंग करके कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी करनेवाले और पार्टी के व्हीप का पालन नहीं करनेवाले १४ विधायकों को पार्टी में से छह वर्ष के हटाने के कांग्रेस पार्टी के निर्णय बाद गुजरात की राजनीति में और एक नया डेवलपमेन्ट होने जा रहा है शंकरसिंह वाघेला के पुत्र महेन्द्रसिंह वाघेला ने यह मामले में महत्व की घोषणा करते हुए कहा है कि, उनके सहित १४ विधायक अब किसी भी समय में भाजपा में शामिल होने जा रहे है । वह भाजपा के कार्यकर्ता के तौर पर भाजपा में शामिल होंगे । बाकी आगे भाजपा को निश्चित करना है । आधिकारिक निर्णय आगामी दिनों में जारी किया जाएगा । शंकरसिंह वाघेला के पुत्र महेन्द्रसिंह वाघेला ने यह स्पष्ट किया है कि, शंकरसिंह मेरे पिता है लेकिन भाजपा में शामिल होने का निर्णय हमारे विधायकों का व्यक्तिगत है । भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर हमारे विधायकों की बैठक गत दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष जीतु वाघाणी और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ आयोजित हुई थी और सविस्तार विचार-विमर्श किया गया था ।अब निकट के भविष्य में किसी भी समय में इस बारे में निर्णय की घोषणा करेंगे । महेन्द्रसिंह ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा है कि, हम विधायकों ने पहले कांग्रेस पार्टी के हित की और नीति की बात बतायी थी और पेशकश भी की थी लेकिन हमारी पेशकश नहीं सुनी गई और इसे नजरअंदाज किया गया, इसी वजह से हमें ऐसा निर्णय करना पड़ा । राज्यसभा चुनाव में भाजपा के हारे हुए उम्मीदवार बलवंतसिंह राजपूत दिल्ली पहुंच गये है । कांग्रेस के दो बागी विधायक राघवजी पटेल और भोलाभाई गोहिल के मत रद्द हो गये है यह मतों को वापस लेने के लिए बलवंतसिंह द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पीटिशन फाईल की जायेगी । वह जरूरी सभी दस्तावेज, सबूत और ब्रीफ लेकर दिल्ली पहुंच गये है । अब किसी भी समय में वह सुप्रीम कोर्ट में अपनी प्रतिष्ठा वापस लेने के लिए पीटिशन फाईल करेंगे ।

Related posts

વસ્ત્રાપુર ગામમાં ગેરકાયદે દબાણો દૂર કરાતા ચકચાર

aapnugujarat

ઘુમા ગામમાં પરિણિતાએ આપઘાત કર્યો

aapnugujarat

એક વર્ષ સુધી પીવાના પાણીની તકલીફ નહીં પડે : નીતિન પટેલ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1